बहादुर’ कहानी के आधार पर बहादुर के चरित्र की दो विशेषता

प्रश्न 1- विकल्प चुनकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

बहादुर’ कहानी के आधार पर बहादुर के चरित्र की दो विशेषता



 “माँ-बाप का कर्ज़ा तो जन्म भर भरा जाता है”- यह वाक्य किसका है? 

 (क) निर्मला का 
 (ख) वाचक का 
 (ग) बहादुर का 
 (घ) किशोर का 

 उत्तर – (ग) बहादुर का “देख बे,” मेरा काम सबसे पहले होना चाहिए । अगर एक काम भी छूटा, तो मारते-मारते हुलिया टाइट कर दूँगा”- यह कथन किसका है? 

 (क) बहादुर का 
 (ख) वाचक का 
 (ग) किशोर का 
 (घ) रिश्तेदार का 

 उत्तर –(ग) किशोर का “महीन खाने से नौकरों की आदत बिगड़ जाती है”- ” – यह बात निर्मला से किसने कही? 

 (क) उसके पति ने 
 (ख) पड़ोसिन ने 
 (ग) उसके बेटे ने 
 (घ) रिश्तेदार ने 
 उत्तर – (ख) पड़ोसिन ने 

 प्रश्न 2- ‘बहादुर’ कहानी में मध्यवर्गीय परिवार द्वारा नौकर रखना उनकी किस मानसिकता को दर्शाता है? 


 उत्तर – बहादुर’ कहानी में मध्य-वर्गीय मानसिकता की प्रस्तुति है।जैसे मध्यवर्गीय परिवार में नौकर रखना शान और शौकत समझा जाता है। इसमें दिखावा भी है । इसलिए निर्मला सुनाते हुए कहती है कि आधी तनख्वाह तो नौकर के रख रखाव में खर्च हो जाती है। इसी तरह लेखक के रिश्तेदार पैसे खाने का स्वांग रचकर बहादुर पर ही संदेह करते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि बहादुर कहानी में मध्यवर्गीय मानसिकता पूरी तरह उभर कर आई है । 

 प्रश्न 3- ‘बहादुर’ कहानी के आधार पर बहादुर के चरित्र की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए । 


 उत्तर – बहादुर की चरित्र विशेषता – हसमुख – बहादुर हर समय हँसते रहने वाला लड़का है। वह किसी भी बात कहकर अपनी नैसर्गिक, स्वाभाविक हँसी जरूर हँसता है, जो सामने देखने सुनने वालों के हृदय को । झंकृत कर देती हैं। वह सभी लोगों के प्रश्नों का उत्तर बड़े ही मीठे स्वर में हँसकर देता है।

ईमानदार एवं सच्चा हृदय – गरीब होने के बावजूद भी बहादुर अत्यधिक ईमानदार बालक है, जिसे बेईमानी हूँ तक नहीं पाई है। उसके मन में कोई लालच नहीं है। घर में कहीं गिरे या पड़े पैसों को वह निर्मला के हाथों में रख देता है। वह घर छोड़कर जाते समय भी अपना सामान तक नहीं ले जाती हैं।

सहनशील एवं स्वाभिमानी – बहादुर बड़ा ही सहनशील बालक है। वह घर के सारे काम करने के बावजूद निर्मला की झाँट खाता रहता है। किशोर द्वारा भी कई बार बदतमीज़ियाँ की जाती हैं, जिन्हें वह थोड़ी देर में ही भूल जाता है और अपने काम में पूर्ववत् लग जाता है। एक बार किशोर द्वारा उसके पिता से सम्बन्धित गाली देने पर उसका स्वाभिमान जाग जाता है। वह किशोर का काम करने से इनकार कर देता है। 

 प्रश्न 4- वाचक के लिए नौकर रखना किन कारणों से आवश्यक था ? उल्लेख कीजिए । 


 उत्तर – बहादुर कहानी में वाचक के लिए नौकर रखना आवश्यक था क्योंकि: उनके भाई और रिश्तेदार अच्छे ओहदों पर थे और उनके घरों में नौकर थेउनकी भाभियाँ रानी की तरह चारपाइयाँ तोड़ती थीं, जबकि उनकी पत्नी निर्मला दिन से लेकर रात तक परेशान रहती थीलेखक को अपने भाईयों के यहां नौकर-चाकर देखकर ईर्ष्या हो गई थीनौकर नहीं होने. के कारण लेखक और उसकी पत्नी लगभग अपने को अभागे समझने लगे थे 

 प्रश्न 5- ‘बहादुर’ कहानी के आधार पर मध्यवर्गीय परिवार की कुछ प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिए । 


 उत्तर –बहादुर कहानी अमरकांत जी द्वारा लिखी गई है। यह एक मध्यमवर्गीय परिवार में नौकर के साथ परिवारजनों द्वारा किए गए अत्यधिक कटु व्यवहार की कहानी है। बहादुर नेपाल का 12 से 13 साल का लड़का है। वह अपनी मां के कठोर व्यवहार से तंग आकर घर छोड़ कर शहर चला आता है। निर्मला के परिवार में नौकर रख लिया जाता है। बहादुर कहानी के आधार पर मध्यवर्गीय परिवार की कुछ प्रवृत्तियां हैं: उच्च वर्ग की तरह दिखने की लालसानिम्न वर्गीय लोगों से घृणा करनादिखावे में धन व्यय करनानौकर रखने का प्रदर्शननौकर के प्रति दिखावे का व्यवहारनौकर पर रोब डालनानौकर से जी-तोड़ काम लेनानौकर को बात-बात पर पीटना-गाली देना

Post a Comment

0 Comments