पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर मित्र को बधाई पत्र :- Congratulations Letter to a friend on receiving his Ph.D Degree
पत्र लेखक का पता
दिनांक
प्रियवर विजयकांत जी
सादर प्रणाम ।
Subject:- Congratulations Letter to a friend on receiving his PhD Degree
जानकर हर्ष हुआ कि मुंबई विश्वविद्यालय ने आपको _____(विषय का नाम) विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है । मैं आशा करता हूं कि तुम इसी तरह जीवन के पथ पर प्रगति प्राप्त करते रहो और अपने माता-पिता का नाम उज्जवल करते रहो ।
इस उपलब्धि के लिए आपको हार्दिक बधाई । यह आपके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है जीवन में ऐसी उपलब्धियां आपको बार बार मिलती रहे । यही मेरी शुभकामनाएं हैं ।
आपका
नरेंद्र राजपूत
Read More:-
- मुकदमा हार जाने पर भाई को सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter to Brother after Losing the Case
- Congratulation Letter to a Friend on the Publication on the Magazine – पत्रिका के प्रकाशन पर मित्र को बधाई पत्र पत्र
- निकटतम सम्बंधी की मृत्यु पर सहानूभूति पत्र – Letter of Consent on the Relative’s Death
- Benefits of Being Optimistic – आशावादी बने रहने के फायदे
- Use of Must in Hindi | English Grammar in Hindi | How to use Must
- How to lose weight fast
- Congratulations Letter to a friend on receiving his Ph.D Degree – पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर मित्र को बधाई पत्र
0 Comments