Congratulations Letter to a Friend on Getting Gold Medal in Exam - परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र

परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र – Congratulations Letter to a Friend on Getting Gold Medal in Exam


पत्र लेखक का पता
दिनांक


प्रिय रवि

नमस्ते

 

विषय :-परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र – Congratulations Letter to a Friend

 


यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि तुम्हारा B.A. परीक्षा में महाविद्यालय में ही नहीं बल्कि मुंबई विश्वविद्यालय में भी प्रथम स्थान है ।मुंबई विश्वविद्यालय ने स्वर्ण पदक प्रदान करके तुम्हें सम्मानित किया ।यह जानकर मैं खुशी से झूम उठा । समझ में नहीं आ रहा कि अपनी प्रसन्नता को किन शब्दों में प्रकट करू ।


इस सफलता के लिए मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई । यह सब तुम्हारे परिश्रम और साधना का ही फल है कि खेल के साथ-साथ अध्ययन में भी तुमने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है ।


मैं आशा करता हूं कि तुम M.A में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम उज्जवल करोगे । तुम भविष्य में इसी तरह निरंतर प्रगति करते रहो ईश्वर से मेरी यही कामना है । इस शानदार सफलता के लिए हमारे माता-पिता की ओर से भी बधाई ।


अपने माता पिता जी को मेरा प्रणाम कहना ।


तुम्हारा दोस्त
मनोज

 

Read More:-

 

  1. मुकदमा हार जाने पर भाई को सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter to Brother after Losing the Case
  2. Congratulation Letter to a Friend on the Publication on the Magazine – पत्रिका के प्रकाशन पर मित्र को बधाई पत्र पत्र
  3. निकटतम सम्बंधी की मृत्यु पर सहानूभूति पत्र – Letter of Consent on the Relative’s Death
  4. Benefits of Being Optimistic – आशावादी बने रहने के फायदे
  5. Use of Must in Hindi | English Grammar in Hindi | How to use Must
  6. How to lose weight fast

Post a Comment

0 Comments