Blackberry Fruit Benefits || Blackberry Health Benefits || ब्लैकबेरी के चमत्कारी फायदे
Blackberry Fruit Benefits || Blackberry Health Benefits || ब्लैकबेरी के चमत्कारी फायदे |
ब्लैक बेरी (Blackberry Fruit Benefits) का पेड़ काफी ऊँचा होता है। कभी-कभी तो या 20 से 8 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच जाता है। इसकी पत्तियां अंडे के आकार की 6 से 12 इंच तक की लंबी होती है।
ब्लैक बेरी का फल काले रंग का रसीला तथा गूदेदार होता है। यह खाने में स्वादिष्ट और पोषक भी होता है। इसमें एक बीज होता है। जो गुदे में लिपटा रहता है।
ब्लैकबेरी केवल गर्मियों के दिनों में ही उपलब्ध होने वाला फल है। इसे अधिक दिन तक कोल्ड स्टोरेज आदि नहीं रखा जा सकता। गर्मियों में पित्त की अधिकता के समय इसके रस अथवा फल को खाने से लाभ होता है।
लू और गर्मी- Blackberry Fruit Benefits
* प्रकृति की ओर से यहां फल ऐसे मौसम में होता है। जब अधिकांश व्यक्ति लू व गर्मी से बचने का प्रयास करते हैं। इन दिनों इसके रस अथवा फल के प्रयोग से गर्मी अथवा लू से बचाव होता है।
* यात्रा में जब तबीयत खबर आती हो और उल्टियां आने लगे तब इसका उपयोग बहुत लाभदायक होता है। यात्रा से पैदा होने वाली परेशानियां थकावट और कमजोरी से दूर होती है।
* इसके अतिरिक्त ब्लैकबेरी की विशेषता यह है कि इसके सभी अंग काम में आ जाते हैं। वृक्ष की छाल तथा बीजों में अन्य अनेक औषधि गुण होते हैं।
* छाल को अत्यधिक स्तंभक माना जाता है। इस काम के लिए इसको अनेक रूपों में प्रयोग किया जाता है।
* इसके अतिरिक्त इससे गले के घाव ब्रोकइटिस, दमा तथा स्वर नली में फोड़े आदि को आराम आता है।
* पेचिश में इसका रस अथवा पत्तों की भष्म थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी के साथ देने से लाभ होता है।
* ब्लैकबेरी की छाल का काला रस बकरी के दूध में मिलाकर देने से भी पेचिश में लाभ होता है।
* ब्लैकबेरी के बीज मधुमेह के रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं ।इनका चूर्ण बनाकर प्रयोग में लाया जाता है।
* फल का रस लेने से हाथ पैर की जलन समाप्त होती है। शरीर में अतिरिक्त बढ़ा हुआ ताप इसके प्रयोग से कम हो जाता है।
0 Comments