मित्र को बधाई पत्र के उत्तर में धन्यवाद पत्र - Thank You Letter in Reply to Congratulatory Letter to Friend

मित्र को बधाई पत्र के उत्तर में धन्यवाद पत्र – Thank You Letter in Reply to Congratulatory Letter to Friend


अपना पता

दिनाक


आदरणीय जीजा जी
सादर प्रणाम


आपका स्नेह पूर्ण पत्र और पार्सल मिला धन्यवाद । जीजाजी दिल जीत लेने वाले उपहारों को देखकर मैं खुशी से झूम उठा । समझ में नहीं आ रहा है कि आपके इस मनमोहक उपहार के लिए में किन शब्दों में धन्यवाद व्यक्त करूं ।

आप तो जानते ही हैं कि मुझे फोटोग्राफी का अत्यधिक शौक है । घड़ी की सुंदरता और कैमरे के मनमोहक आकार का जितना भी उल्लेख किया जाए कम है । कलाई में बंधी घड़ी निरंतर समय के सदुपयोग की याद दिलाती है । कैमरे की बात ही निराली है । इसके जरिए जन्मदिन समारोह पर्यटन आदि की मधुर स्मृतियों को जीवंत कर सकूंगा । जीजा जी यह बहुमूल्य उपहार ही आपके प्रेम और स्नेह को प्रदर्शित करते हैं ।

आपके शुभकामना और आकर्षक उपहार के लिए धन्यवाद । अरमान मुस्कान और निशा को बहुत-बहुत प्यार एवं दीदी को प्रणाम ।


आपका
शुभम

 

 

पत्रिका के लिए रचना ना भेज पाने पर क्षमा याचना पत्र – Apology Letter for not Being able to Send the Composition to the Magazine

किचन में बोले जाने वाले वाक्य – Sentences Spoken in the Kitchen | Kitchen Vocabulary

Women Empowerment Essay in Hindi – महिला सशक्तिकरण पर निबंध

मित्र के विवाह में सम्मिलित ना होने पर क्षमा याचना पत्र  – Apology Letter for Not Joining Friend’s Wedding

मित्र के पिता के निधन पर ना पहुंच पाने पर क्षमा याचना पत्र- An Apology Letter Could not Reach the Death of the Friend’s Father

Post a Comment

0 Comments