Hindi Vyakaran - Defination of Advertisement in Hindi | विज्ञापन की परिभाषा

Hindi Vyakaran – Defination of Advertisement in Hindi | विज्ञापन की परिभाषा

 

Defination of Advertisement :- विज्ञापन ऐसी कला हिअ जिसके जरिये से कम से कम शब्दों में जरुरी बाते लिखी जाती है। इसका उद्देश्य सर्व साधारण को सूचित करना होता है। किसी वास्तु को बेचने , खरीदने, किसी के गम हो जाने या प्राप्त होने, रिक्त होने,इत्यादि की सूचना दी जाती है। या एक पंक्ति के पैसे देने पड़ते है। आज आप किसी भी समाचर पत्र या रेडियो या टेलीविज़न ले विज्ञापन/Advertisement से भरे मिलेंगे। आज के युग में किसी भी व्यवसाय को चलने के लिए उस वस्तु का विज्ञापन करना जरुरी हो गया है। विज्ञापन निम्नलिखित स्रोतों से प्राप्त किये जाते  है।


  1. सरकार से 
  2. सरकारी एवं अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों से 
  3. निजी प्रतिष्ठानों से 
  4. बड़े बड़े औद्योगिक घरानो से 

 

 विज्ञापन देने के उद्देश्य – Defination of Advertisement

 

विज्ञापन/Advertisement की एक खासियत ये होती है की अगर सही और आकर्षक तरीके से विज्ञापन को बनाया जाये तो मिटटी को  भी सोने के भाव बेचा जा सकता है।  विज्ञापन देने के निम्नलिखित उद्देश्य होते है। 

 

  1. अधिक से अधिक लोगो तक अपनी वास्तु की जानकारी पहुंचना। 
  2. अपने उत्पाद के बारे में लोगो के दिल में विश्वाश  पैदा करना। 
  3. लोगो/उपभोगताओ को अपनी वास्तु खरीदने  लिए उत्साहित करना। 

 

यही कारण होते  है की विज्ञापन को बहुत रोचक और आकर्षक बनाया जाता है।  इसलिए मामूली चीजों को भी सनसनीखेज बनाकर पेश किये जाता है। विज्ञापन हमेशा ऐसे फेमस व्यक्ति  से कराया जाता है जिस पर लोग आंख मूँद कर भरोसा कर ले। विज्ञापन के द्वारा वस्तुओ की मांग को बढ़ाया जाता है इसका उदेश्य दूरगामी होता है। इसलिए विज्ञापन इतना छोटा होगा उतना आकर्षक  है।

 

आजकल विज्ञापन/Advertisement के  निम्नलिखित माध्यम अपनाये जाते है। 

 

  1. समाचार पत्र में 
  2. सिनेमा में या टी.वी पर 
  3. रेडियो पर 
  4. दीवारों पर होर्डिंग लगाकर 
  5. चोराहो पर बैनर लगाकर 
  6. मुफ्त वितरण 
  7. गाड़ियों पर पोस्टर चिपका कर 
  8. बिजली की सजावट के द्वारा 
  9. मेला या प्रदर्सनी लगाकर 
  10. इंटरनेट पर 
  11. रोचक प्रतियोगिता आयोजित करके 

 

विज्ञापन/Advertisement का प्रबल पक्ष विभिन्न प्रकार के रंगो का प्रयोग करना और नयी तकनीक का प्रयोग करना है। विज्ञापन में हमेशा सरल, आकर्षक, समझने योग्य भाषा का प्रयोग किया जाता है। 

 

विज्ञापन/Advertisement को आकर्षक और प्रभावशाली बनाने के गुण 

 

  1. धयानाकर्षण तत्व – Attention Value
  2. सुझाव तत्व – Suggestive Value
  3. स्मरण तत्व – Memorizing Value
  4. विश्वास तत्व – Conviction Value
  5. भावात्मक तत्व – Sentimental Value
  6. शिक्षण तत्व – Educative Value
  7. प्रवृति तत्व – Instinctive Value

 

विज्ञापन/Advertisement के नकारात्मक तत्व – Defination of Advertisement

 

  1. यह व्यापारियों के लिए जितना लाभकारी होता है आम जनता के लिए उतना ही नुकसानदायक होता है। 
  2. सामाजिक बुराई और आपराधिक प्रवृति में विज्ञापन का बहुत बड़ा हाथ है। 
  3. जो लोग अख़बार नहीं पढ़ पते वो लोग विज्ञापन को सासनी से पढ़ लेते है और रेडियो  टी.वी पर आने वाले विज्ञापन लोजो को हूबहू  याद हो जाते है। 
  4. विज्ञापन किसी भी चीज को हर हालत में बेचने के लिए होते है। 
  5. वस्तुओ की गुणवत्ता चाहे किसी भी हो व्यापारी को उस से कोई फर्क नहीं पड़ता उसे विज्ञापन के जरिये से ज्यादा से ज्यादा बेचना होता है। 

 

इसलिए किसी भी विज्ञापन/Advertisement की छल  आने से अच्छा है अपने विवेक से वस्तुओ का चयन करे। 

 

विज्ञापन के प्रकार – Types of Advertisement

 विज्ञापन/Advertisement के कई प्रकार होते है 

 

  1. आवश्यकता अथवा नियुक्ति सम्बन्धी विज्ञापन/Advertisement :- इसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी अथवा निजी कम्पनियो शिक्षण संस्थानों प्रतिष्ठानों होटलो आदि में विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन दिए जाते है। 
  2. शिक्षा सम्बन्धी विज्ञापन/Advertisement :-  के विज्ञापन के अंतर्गत विभिन्न प्रकाशनों की प्रकाशित पुस्तको, समाचार पत्रों अनेक तरह के कोर्सो, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संसथान में प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी विज्ञापन आते है। 
  3. क्रय विक्रय सम्बन्धी विज्ञापन/Advertisement :- इसके अंतर्गत वस्तुओ, सेवाओं, जमीन-जायदाद ,मकान, दुकान, शेयर आदि की खरीद -बिक्री सम्बन्धी विज्ञापन आते है।  इसके विज्ञापन काफी रोचक और आकर्षक होते है। 
  4. बीमा सम्बन्धी विज्ञापन/Advertisement :- इसके अंतर्गत विभिन्न बीमा कंपनियों के द्वारा मानव/पशु-जीवन, मकान/दुकान/फसल/वहां/कारखाने आदि से सम्बंधित विज्ञापन हुआ करते है। 
  5. गोद/गुमशुदा/निधन सम्बन्धी विज्ञापन 
  6. वैवाहिक सम्बन्धी विज्ञापन/Advertisement 

 

Read More

 

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. A Letter to the SHO about Your Missing Brother
  3. Write a letter to The Police Commissioner Complaint Against the Negligence of Police
  4. complaint letter – A Letter to the SHO about Your Missing Brother –
  5. Possessive Adjectives in Hindi | What is Possessive Adjectives | Possessive  Adjectives Examples
  6. complaint letter – Write a Letter to The Postmaster Complaining Against the Postman of Your Area
  7. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  8. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  9. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  10. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  11. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  12. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार

 

Post a Comment

0 Comments