Complaining Letter to Municipal Commissioner for Irregular water Supply || अनियमित जलापूर्ति के लिए नगर आयुक्त को शिकायत पत्र
Format 1 :- Complaining Letter to Municipal Commissioner for Irregular water Supply
आपका पता
दिनांक
नगर आयुक्त,
नगर निगम
नयी दिल्ली
विषय :- अनियमित जलापूर्ति के लिए नगर आयुक्त को शिकायत पत्र || Complaining Letter to Municipal Commissioner for irregular water supply
प्रिय महोदय / महोदया
मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में पानी की कमी है। जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है कि हमारे क्षेत्र में लगभग छह महीने से पानी की कमी है क्योंकि पानी की पाइप टूट गई है और इसके कारण सभी लोगों को पानी जैसी जरुरत के साथ समझौता करना पड़ रहा है क्योंकि वे अन्य स्थानों से पानी लाने जाते हैं, पीने के लिए पानी भी नहीं है।
इसलिए मैं आपसे इस समस्या के प्रति कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। जब तक आप पाइप लाइन की मरम्मत नहीं करेंगे तब तक आप पानी की टंकियों से हमारे इलाके में पानी भेजकर हमे इस मुसीबत की घडी में हमारा साथ दे सकते है । मुझे उम्मीद है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसे कम करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।
धन्यवाद
आपका आभारी
उज्जवल शर्मा
Format 2 :- Complaining Letter to Municipal Commissioner for Irregular water Supply
पानी की अपर्याप्त आपूर्ति के बारे में नगर निगम को शिकायत पत्र
सेवा
महापौर / अध्यक्ष,
तारीख
विषय :- Complaining Letter to Municipal Commissioner for Irregular water Supply- पानी की अपर्याप्त आपूर्ति
श्रीमान,
हम, निवासियों को आपको सूचित करना है कि हमारे क्षेत्र में पाइप लाइनों के माध्यम से पानी की आपूर्ति बेहद अपर्याप्त है, जिसकी वजह से यहाँ के हर परिवार को काफी परेशानी उठानी पड रही है । गर्मी के मौसम में विशेष रूप से जब पानी की आवश्यकता अधिक होती है, पानी की जरुरत सबसे अधिक होती है।
पानी की कमी का कारण हमारे क्षेत्र में फ्लैटों की संख्या में वृद्धि और उनमे रहने वाले बहुत अधिक लोग है। पिछले कई वर्षों से पानी की आपूर्ति और आवश्यकता के असंतुलित होने के कारण पानी की कमी की समस्या से यहाँ के लोगो की जूझना पद रहा है, इस स्थिति को सुधारने के लिए कोई आवश्यक कदम उठाना बहुत जरुरी है।
हम आपसे अनुरोध करेंगे कि युद्धस्तर पर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की व्यवस्था की जाए ताकि क्षेत्र के निवासियों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके। मुझे आशा है की आप इस और अपना ध्यान जरूर आकर्षित करेंगे और यहाँ के लोगो को इस मुसीबत से निजात दिलाएंगे।
सःधन्यवाद,
आपका आभारी,
(आपका नाम)
यह भी पढ़े
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
- Hindi Vyakaran – Defination of Advertisement in Hindi | विज्ञापन की परिभाषा
- Insomnia Causes Weight Gain
- Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
- सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
- निबंध – भारतीय चुनाव की प्रक्रिया || Process Of Indian Election मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 25 मई से 31 मई 2020 तक | Weekly Current Affair 25 May to 31 May 2020
- Essay on Indian Communalism and Religion – भारतीय राजनीति में सांप्रदायिकता और धर्म
- Why Mother’s Milk is Important for Child – मां का दूध बच्चे के लिए क्यों है जरूरी
- Coco Powder Benefits For Health in Hindi – कोको पाउडर का फायदे
0 Comments