What is Gangrene Disease in Hindi | गैंग्रीन क्या है
What is Gangrene :- आप पैदल कहीं जा रही हैं, चलते चलते अचानक आपकी जांघ या पिंडली में दर्द होने लगता है। और आप वहीं बैठ जाती हैं। थोड़ी देर में दर्द ठीक हो जाता है आप दोबारा जैसे ही चलना शुरु करती है , फिर से वैसा ही दर्द होने लगता है। अगर आपके साथ अक्सर ऐसा हो रहा हो तो इसे आप मामूली सा दर्द समझकर अनदेखी मत कीजिए।
यह पैर की धमनी में रक्त जमने का संकेत हो सकता है। जिसकी परिणति गैंग्रीन (What is Gangrene) के रूप में हो सकती है | और पैर काटने तक की नौबत आ सकती है। इसी तरह काम करते वक्त अक्सर हाथ में दर्द अचानक दर्द हो उठे, अथवा अचानक हाथ से कोई सामान गिर जाए, और थोड़ी देर में सब कुछ ठीक हो जाए, तो हाथ की धमनी में रक्त जमने की आशंका हो सकती है और यह हाथ की गैंगरीन का कारण बन सकता है। How to Create Positive Energy at Home | घर मे सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने के बेस्ट तरीके
अगर प्रारंभिक अवस्था में गैंगरीन का इलाज नहीं कराया जाए , तो बैठे-बैठे या लेटे-लेटे भी पैरों या हाथों में असहनीय दर्द उठ सकता है जिसे रेस्ट पेन कहा जाता है।
इस अवस्था के बाद भी अगर उपचार नहीं हो तो कभी भी उंगलियों पंजो या एड़ियों में जख्म हो सकता है। कालापन आ सकता है, और उन में मवाद उत्पन्न हो सकता है। ऐसी अवस्था में जख्म का इलाज दवाइयों से नहीं होता एंटीबायोटिक दवाइयों का भी ऐसे जख्म पर कोई असर नहीं होता, क्योंकि रक्त की धमनियों के बंद होने के कारण जख्म तक रक्त नहीं पहुंचता और रक्त पहुंचे बगैर कोई भी जख्म भर नहीं सकता।Coco Powder Benefits For Health in Hindi – कोको पाउडर का फायदे
अगर रक्त की बंद धमनियों में रक्त की आपूर्ति बढ़ा दी जाए तो जख्म भर सकता है लेकिन आमतौर पर रक्त की धमनियों के बिल्कुल बंद हो जाने पर गैंगरीन वाले हिस्से का काट देना ही एकमात्र उपाय है। आई.वी.एफ.बेहतर या माइक्रो सर्जरी | IVF or Micro Surgery
पैरों में दौरा पड़ने की वजह है , रक्तचाप में वृद्धि मद में अधिक कोलेस्ट्रॉल और चर्बी युक्त भोजन का सेवन मोटापा और धूम्रपान जिस व्यक्ति को एक बार दिल का दौरा पड़ चुका है | उसे गैंगरीन (What is Gangrene) होने की आशंका बहुत अधिक होती है | ऐसे व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने के बाद भी गैंग्रीन हो सकता है। Amazing Health Benefit of Asafoetida || हींग खाने के जबरदस्त फायदे
हाल के वर्षों में आधुनिक रहन-सहन तनाव व्यस्तता व्यायाम की प्रवृत्ति समाप्त होने आदि कारणों से रक्त धमनियों में अवरोध पैदा होने की समस्या कई गुना बढ़ गई है। हालांकि हृदय की रक्त धमनियों में थक्का जमने के कारण होने वाले दिल के दौरे की घटनाओं को बाईपास सर्जरी अथवा एनजीओ प्लास्टिक के जरिए डाला जाना संभव हो गया है। लेकिन ऐसे मरीजों के शरीर के दूसरे अंगों जैसे हाथ पैर और मस्तिष्क में रक्त धमनियों में अवरोध पैदा होने अथवा रक्त का थक्का जमने की समस्याएं बढ़ने लगे हैं। Why Master Health Checkup is Important – जरूरी क्यों है मास्टर हेल्थ चैकअप
मधुमेह और गैंग्रीन (What is Gangrene)
मधुमेह के रोगियों के साथ या समस्या आमतौर पर बहुत अधिक होती है। मधुमेह में रक्त की धमनियां सिकुड़ जाती हैं। और उनमें (What is Gangrene) रक्त के थक्के बनने की आशंका उत्पन्न हो जाती है। मधुमेह के रोगियों में जब रक्त की धमनियां सिकुड़ जाती हैं तो वे आमतौर पर छोटे मोटे जख्मों का शिकार हो जाती हैं यह जख्म कभी ठीक नहीं होते। मुनक्का के ये फायदे जो आप जानेगे तो हो जायेंगे हैरान || Amazing Health Benefits of Raisin (Munakka, Kishmish)
हमारे देश में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में मधुमेह के तकरीबन दो करोड़ रोगी है। मधुमेह रोगियों में से 35% मरीजों को गैंगरीन हो जाती है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है। कि इन महानगरों में गैंगरीन (What is Gangrene) के लगभग 70 लाख रोग रोगी हैं। जिनमें से लगभग 50% के हाथ पैर काटने की नौबत आ सकती है। लेकिन अगर यह रोगी रोग के पहले या दूसरे चरण में ही वैस्कुलर सर्जर के पास इलाज के लिए चले जाएं, तो इन्हें विकलांग होने से बचाया जा सकता है। Symptoms and prevention due to high blood Pressure | उच्च रक्तचाप के कारण लक्षण और बचाव
गैंगरीन के कारण (What is Gangrene) रोगी के हाथ पैर की उंगलियों के काले होने के बाद भी वे वैस्कुलर सर्जरी के जरिए रोग ठीक हो सकता है। वैक्सकुलर सर्जरी के तहत सबसे पहले काले पड़ गए भाग की एनजीओ ग्राफी की जाती है। यह एंजियोग्राफी ठीक उसी प्रकार से की जाती है, जिस तरह हृदय की धमनियों की इन जियोग्राफी की जाती है। कब्ज और गैस को खत्म करने के घरेलू उपचार बताइए |
इससे यह पता चल जाता है, कि धमनियों में रक्त का भाव कितना है, या कौन सी धमनियां बंद हो गई है। इसके बाद बाईपास सर्जरी के जरिए बंद पड़ गई, धमनियों को काटकर वहां दूसरी धमनिया जोड़ दी जाती है। अखरोट के प्रमुख स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानें || Health Benefit of Walnut
हृदय की बाईपास सर्जरी की तुलना में यह सर्जरी इस मायने में भिन्न है कि हृदय की बाईपास सर्जरी के बंद हो गई धमनियों को काटकर उनकी जगह पैर या हाथ जैसे शरीर के अन्य अंगों की धमनियों को काटकर लगाया जाता है।What is Leucorrhea–ल्यूकोरिया (Leucorrhea) क्या है ?
जबकि गैंगरीन की बाईपास सर्जरी से शरीर के अन्य अंगों की धमनियां लगाने के बजाय प्लास्टिक की बनी कृतिम धमनिया लगाई जाती है।
ये कृतिम धमनियां हमारे देश के अमेरिका और जर्मनी से आयात होती है। और एक क्रतिम धमनी की कीमत करीब 14 से ₹16000 पड़ती है। यह क्रतिम धमनियां ताउम्र काम करते हैं | लेकिन जिस तरह शरीर की धमनियों में विभिन्न प्रकार से संक्रमण हो सकते हैं। उसी तरह प्लास्टिक की धमनियों में भी संक्रमण हो सकते हैं| शरीर की धमनियों के संक्रमण को ठीक किया जा सकता है। लेकिन प्लास्टिक की धमनियों के संक्रमण को ठीक नहीं किया जा सकता। Gond Ke Laddu ke Fayde – सर्दियों में लोग गोंद के लड्डू क्यों खाते हैं
गैंगरीन हो जाने पर ऑपरेशन के एकमात्र उपाय
लेकिन गैंगरीन के शुरुआती, दौर में जब रक्त की धमनियों में सिकुड़न आ जाती है। तब इन सिकुड़न को कम करने के लिए एक स्क्रीन की गोली फायदेमंद होती है। एस्प्रिन की आधी गोली नियमित रूप से खाने से ही धमनियों में रक्त का बहाव ठीक रहता है। How to Use Turmeric for Weight Lose – वजन घटाने के लिए हल्दी का उपयोग कैसे करें
इसीलिए गैंगरीन रोगियों को बीमारी के और अधिक गंभीर होने से रोकने के लिए एस्प्रिन लेना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन गैंगरीन के अंतिम अवस्था में किसी भी दवा का असर नहीं होता। हालांकि अमेरिका जैसे कुछ विकसित देशों में गैंगरीन के इलाज के लिए दवाइयां और इंजेक्शन विकसित करने की कोशिश की जा रही है। जिनसे रक्त की बंद धमनिया खुल जाए या बंद पड़ गई धमनियों को उपयुक्त मात्रा में रक्त मिलता रहे। एलर्जी क्या है इसके उपचार क्या है – What is Allergy
यह भी पढ़े
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
- Insomnia Causes Weight Gain
- Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
- सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
- निबंध – भारतीय चुनाव की प्रक्रिया || Process Of Indian Election मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 25 मई से 31 मई 2020 तक | Weekly Current Affair 25 May to 31 May 2020
- Essay on Indian Communalism and Religion – भारतीय राजनीति में सांप्रदायिकता और धर्म
- Why Mother’s Milk is Important for Child – मां का दूध बच्चे के लिए क्यों है जरूरी
- Coco Powder Benefits For Health in Hindi – कोको पाउडर का फायदे
0 Comments