How to Create Positive Energy at Home | घर मे सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने के बेस्ट तरीके

How to Create Positive Energy at Home  – घर मे सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने के बेस्ट तरीके


जिंदगी में तमाम झंझटो के बावजूद भी दुनिया से जूझ कर जब इंसान घर लौटे तो उसका दिल खुश हो जाना चाहिए । सही मायनों में उसी को घर कहते हैं जहां पहला कदम पडते ही चेहरे पर सुकून की मुस्कान आ जाए उसे कहते हैं घर । एहसास की ईटो से बना छोटा सा घरौंदा हमेशा खुशियों से भरा हो बस इसी की जद्दोजहद में उम्र गुजर जाती है ।

 

लेकिन जाने अनजाने कई दफा छोटी-छोटी बातों की अनदेखी घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने लगती है । सुकून के लिए बनाया घरौंदा लड़ाई झगड़े और क्लेश में जंग का मैदान बन जाता है । ऐसा ना हो और घर खुशियों और संपन्नता से भरा रहे इसके लिए बस कुछ मामूली बातों का ख्याल रखना है | 


रसोई की सफाई



एक जमाना था जब रसोई में बिना नहाए या फिर चप्पल पहन कर जाना सख्त मना होता था । कुछ नियमों का पालन तो आज भी होता है । घर में रसोई को मंदिर की तरह ही पवित्र स्थान का दर्जा मिलता है । वह कहते हैं ना कि जैसा खाए अन्न वैसा रहे मन । यह बात आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत दोनों पर ही लागू होती है ।

 

साथ ही इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति और पारिवारिक जीवन पर भी पड़ता है । घर में सकारात्मक (positive energy at home) ऊर्जा के प्रवाह के लिए अपनी रसोई को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए । वास्तु के अनुसार किचन में सिंक मे जूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए खासतौर पर रात को सोने से पहले ।


रंगों का प्रभाव



रंग हमारे मूड़ पर गहरा असर डालते हैं । गहरे रंग तनाव देते हैं । वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि हमारे आसपास प्रकृति से जुड़े रंग होने चाहिए । घर की दीवारों के हल्के रंग हैं तो मूड़ संतुलित बना रहता है ।बोल्ड रंग अगर आपकी पसंद है तो उन्हें बदलने वाली चीजों पर प्रयोग करें । जैसे तकिए के गिलाफ, चादर या फिर पर्दे में भी रंगों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है । यहां का काले रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए । रसोई में नारंगी या पीले रंग का प्रयोग बहुत अच्छा रहता है ।


घर में कबाड़ न रखें



कई दफा हम बेकार या फिर टूटी चीजों को इसलिए घर से हटा नहीं पाते क्योंकि हमें बहुत ज्यादा पसंद होती हैं । लेकिन यकीन मानिए यह छोटी-छोटी टूटी-फूटी चीजे इकट्ठा होकर घर में नकारात्मक उर्जा (Negetive energy at home) का संचार करना शुरू कर देती है । बेहतर होगा कि उन्हें दिल से लगाने की जगह घर से हटा देना चाहिए ।

 

दीवार घड़ी बंद हो जाने पर उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए । नियमित तौर पर इस्तेमाल में लाई जाने वाली दूसरी चीजों के खराब या बंद हो जाने पर उन्हें भी सही करवा लेना चाहिए या फिर घर से हटा देना चाहिए ।



महत्वपूर्ण होता है घर का दरवाजा


घर के माहौल और ऊर्जा को जितना रंग प्रभावित करते हैं रोशनी भी इस मामले में महत्व को होती है । किसी घर की जगमग रोशनी दूर से ही वहां मौजूद खुशियों का एहसास दिलाती है । यह बात अपने घर पर भी लागू करें ।

 

घर के द्वार को हमेशा रोशन रखें आपके दरवाजे पर जली रोशनी खुद को सकारात्मक ऊर्जा की ओर आकर्षित करती है । घर के अंदर भी धीमी रोशनी का अधिक इस्तेमाल नीरसता लेकर आता है । घर में लाइट लगवाते वक्त ऐसे बल्ब और ट्यूबलाइट का चुनाव करें जिससे घर का कोना-कोना रोशन हो सके ।



खुशबू लाए खुशहाली



खुशबू के जादू से भला कौन अछुता है जिसका सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है । आसान तरीके से आप अपने घर के वातावरण को तरोताजा और ऊर्जा से भरपूर बना देते हैं । अरोमा कैंडल या अलग-अलग खुशबू वाले एसोसिएट एसेंशियल ऑयल आपकी इस काम में मदद करेंगे ।

 

ऊर्जा बढ़ाने के लिए संतरे या लेमन ग्रास की खुशबू काम आएगी । इसके उल्टे अगर आप सुकून तलाश रहे हैं तो लेवेंडर बेहतर होता है ।गुलाब की खुशबू घर में समृद्धि लाती है । ताजे फूलों के गुलदस्ते में सजाकर भी आप घर के माहौल को खुशनुमा बना सकते हैं ।



घर की सजावट का रखें ख्याल


घर की सजावट के लिए हम कई तरह के शोपीस और सीनरी का इस्तेमाल कर लेते हैं । लेकिन सजावटी सामान का चुनाव करते वक्त इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि घर में सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली किसी भी चीज में नकारात्मक ऊर्जा नहीं होना चाहिए या उसे बढ़ाने वाले नहीं होने चाहिए||


कई दफा लोग खुशहाली के लिए लाफिंग बुद्धा लेकर आते हैं लेकिन पारिवारिक जीवन में बैराग से जुड़ी वस्तुओं से दूर ही रहना चाहिए । जिंदगी चलाएं मान है इसलिए शो पीस भी निरंतर गति दिखाने वाले होने चाहिए जैसे कि बहता हुआ पानी इसके लिए आप घर में छोटा सा फाउंटेन भी लगा सकते हैं ।

 

इसके अलावा दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर और स्टैचू भी अच्छे प्रभाव वाले होते हैं । यह समृद्धि के सूचक होते हैं फूलों वाले गुलदस्ते सिया पौधे घर में दक्षिण दिशा की ओर लगाने चाहिए । इसे प्रसिद्धि मिलती है ध्यान रखें कि घर में रखे सामान लेना हो यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं ।


आपका बैडरूम


आपका बेडरूम में मौजूद ऊर्जा आपके चरित्र सेहत और शादीशुदा जीवन तीनों पर ही प्रभाव डालती है ।यही वजह है कि यहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार बेहद जरूरी होता है । अपने बिस्तर को साफ तो रखे । साथ ही ध्यान रखें कि उस पर ज्यादा तकिए और जरूरत से अधिक चादर ना हो ।

 

यह नींद पर असर डाल सकती हैं और आपकी सेहत भी बिगाड़ सकते हैं। ध्यान रखें कि सिरहाना साफ हो और यहां की भी तरह के टूटी और गैर इस्तेमाल होने वाली चीजें ना हो । इतना करने भर से पति-पत्नी आपकी आपसी नोकझोंक से बच सकते हैं । सिरहाने पर दवाईया रखने से भी परहेज करें ।

 

ध्यान रखें आपका बेड लोहे का नहीं होना चाहिए । ऐसा बिस्तर कैदियों और मरीजों के लिए इस्तेमाल होता है । घर में ऐसे सामान के इस्तेमाल से बचें । पलंग के सामने की दीवार पर टीवी या सीसा ना लगाएं । नींद खुलने पर सकारात्मक ऊर्जा से भरी तस्वीर सामने हो तो बेहतर रहता है । आप बेडरूम में किताबों की सेल्फी रख सकते हैं ।


घर में हवा का उचित प्रवाह



घर की खुली जगहों को अक्सर जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर लिया जाता है । ऐसा करना हवा के बहाव में रुकावट पैदा करता है । घर के ये हिस्से जैसे बालकनी का आंगन सकारात्मक ऊर्जा के लिए प्रवेश द्वार जैसा काम करते हैं । यहां पर किसी भी तरह की बाधा नहीं होने चाहिए ।

 

अपने इस्तेमाल के लिए उन्हें बंद करके रखना गलत होता है । ख्याल रखना चाहिए कि इन जगहों से खुला आसमान साफ दिखे । आसमान और हवा पंच तत्वों में शामिल होते हैं जो सेहत के लिए सीधा नाता रखते हैं ।


घर में हरियाली बनाए रखें


वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि पेड़-पौधे गुरुत्वाकर्षण के विपरीत उगते हैं । यह तरक्की के सूचक होते हैं । हरा रंग प्रकृति का होता है इसमें पौधे हमारे मन को शांत रखते हैं । मेहनत का फल पाने के लिए अपने बगीचे में फलदार पेड़ लगाएं विकल्प के तौर पर आप चेरी या सेब का नकली पौधा भी अपने घर पर रख सकते हैं ।

 

बस उसके साथ एक असली फूलों से भरी टोकरी रख दें । घर में कटीले पौधे लगाने से बचें । सुबह आंख खुलते ही हरियाली देखना और भी अच्छा होता है खुद बागवानी करने से जिंदगी की निरस्ता भी दूर हो जाती है।

 

यह भी पढ़े

 
  1. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
  2. Insomnia Causes Weight Gain
  3. Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
  4. सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
  5. साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
  6. निबंध – भारतीय चुनाव की प्रक्रिया || Process Of Indian Election मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
  7. साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 25 मई से 31 मई 2020 तक | Weekly Current Affair 25 May to 31 May 2020
  8. Essay on Indian Communalism and Religion – भारतीय राजनीति में सांप्रदायिकता और धर्म
  9. Why Mother’s Milk is Important for Child – मां का दूध बच्चे के लिए क्यों है जरूरी
  10. Coco Powder Benefits For Health in Hindi – कोको पाउडर का फायदे

Post a Comment

0 Comments