Invitation Letter format - अपने मित्र को अपने बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने का निमंत्रण भेजिए

Invitation Letter format

अपने मित्र को अपने बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने का निमंत्रण भेजिए।

परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक 11 मार्च, 20XX

प्रिय मित्र राहुल

सप्रेम नमस्कार

तुम्हें यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता होगी कि ईश्वर की असीम कृपा से मेरे अग्रज श्री सुरेंद्र कुमार का शुभ विवाह देहरादून निवासी श्री सुनीत कुमार की पुत्री से दिनांक 25 मार्च, 20XX को होना निश्चित हुआ है। बरात 25 मार्च को प्रात दस बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करते हुए आशा करता हूँ कि तुम अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाओगे। विश्वास है कि तुम निराश नहीं करोगे। शेष मिलने पर।

 

तुम्हारा मित्र
क०ख०ग०




Invitation Letter format –

Invitation Letter to Your friend to attend your Elder Brother’s Wedding.

 

 

Examination hall
New Delhi
Date 11 March 20XX

 

 

Dear friend rahul

 

 

Dear Friend 

You will be heartily happy to know that by the infinite grace of God, the auspicious marriage of my elder Mr. Surendra Kumar has been decided on 25th March, 20XX, with the daughter of Mr. Sunit Kumar, resident of Dehradun. Barat will leave for Dehradun at 10 am on 25 March.

 

On this auspicious occasion, I invite you in the hope that you will beautify the ceremony with your presence. Believe that you will not disappoint me.

 

Your friend
Somesh 




Read More

 

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. Permissions Letter to offer off-season Discount
  3. सर्वनाम की परिभाषा और उदहारण
  4. विशेषण की परिभाषा और भेद
  5. A Letter to the SHO about Your Missing Brother
  6. Write a letter to The Police Commissioner Complaint Against the Negligence of Police
  7. complaint letter – A Letter to the SHO about Your Missing Brother –
  8. Possessive Adjectives in Hindi | What is Possessive Adjectives | Possessive  Adjectives Examples
  9. complaint letter – Write a Letter to The Postmaster Complaining Against the Postman of Your Area
  10. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  11. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  12. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  13. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  14. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  15. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार




Post a Comment

0 Comments