Letter to Prime Minister Format- प्राईवेट नौकरी में हो रहे अत्याचार की सूचना हेतु प्रार्थना पत्र

Letter to Prime Minister Format- प्राईवेट नौकरी में हो रहे अत्याचार की सूचना हेतु प्रार्थना पत्र

 

सेवा मे

 

माननीय प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी जी

भारत सरकार

 

विषय -प्राईवेट नौकरी में हो रहे अत्याचार की सूचना हेतु प्रार्थना पत्र !!

 

महोदय जी,

 

सविनय निवेदन इस प्रकार है । कि कोई भी प्राईवेट कंपनी, प्राइवेट स्कूल या कोई शॉप में जॉब पर हमें 6,000 से 8,000 हर महीने देते है और हमसे 10 से 12 घण्टे काम लेते है और वही सरकारी नौकरी के एक चपरासी को हर महीने 45,000 तक मिलते है और उसमे भी 8 घंटे ड्यूटी करवाई जाती है।




माननीय प्रधान मंत्री जी हम ये नहीं कहते हम भी 8 घंटे की ड्यूटी देंगे । हमे 12 घंटे की ड्यूटी मंजूर है। पर माननीय प्रधान मंत्री जी आपसे अनुरोध है कि हमे इतनी इनकम दो जिसमे हमारे 2 बच्चे स्कूल मे पढ़ सके । हम भी 2 टाइम अच्छे से खाना खा सके। परिवार में अगर कोई बीमार हो तो उसकी भी दवाई आ सके। और हम भी 10 साल जॉब करने के बाद एक 100 गज का मकान ले सकें। जो की एक सरकारी जॉब वाला चपरासी 5 साल में ले लेता है।

 

अब महोदय आप ही बताये कि 8,000 में ये सब कैसे हो सकता है, मान्यवर आपसे अनुरोध है कि जो प्राइवेट संस्थाओं के वर्कर है उन पर भी ध्यान दे। उनको 6,000 नहीं 20,000 से 24,000 तक मिले जो की एक परिवार का गुजारा हो पाए। मैं आशा करता हु की हमारी इस दयनीय अवस्था पर आप गौर करेंगे और आने वाले समय में हमे लिए उचित कदम उठाएंगे। आपकी अति कृपा होगी।

 

धन्यवाद

आपका

गरीब नागरिक

जय हिंद जय भारत




Read More

 

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. Write a letter to The Police Commissioner Complaint Against the Negligence of Police
  3. Possessive Pronouns in Hindi | Possessive Pronouns Examples in Hindi
  4. What is Samas and Its Type in Hindi | समास किसे कहते है यह कितने प्रकार के होते है
  5. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  6. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  7. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  8. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  9. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  10. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts




Post a Comment

0 Comments