Write a Reply to your Brother who Advised you to give up bad company.

Write a Reply to your Brother who Advised you to give up bad company.


Date..
Place…

 

Dear.

 

Thank you for your letter which has served as an eye-opener for me. Looking back, I now realise my follies. I had slightly deviated from my real path and mixed with bad company. Instead of concentrating on my studies, I had devoted more time to merry-making. My neglect has reflected itself in my results also. Though I managed to get a pass percentage in other subjecis.1 failed horribly in English. I am sorry that I disappointed you with my result and my way of life.

I promise to you that I will not repeat this mistake again. In future I shall assuredly concentrate solely on my studies and try to show good results. Fun and frolic would only be a secondary thing in my life The other day our teacher was also telling us of the importance of educațion in our life and his teachings helped to reinforce your advice. So I have decided to open a new chapter in my life. I assure you that I shall not do anything to tarmish the fair name of our family. I shall always try to upkeep its reputation.

 

Thank you very much for your valuable suggestions. If you want to give me a gift on my birthday, I should like to have good pen. I hope you are all right there. Please reply soon.

 

Your loving brother,

Dinesh



बुरी संगति को छोड़ने की सलाह देने वाले भाई को पत्र ।

 


स्थान..
दिनांक..


प्रिय.


मेरी आंखों को खोलने वाले आपके पत्र के लिए आपको धन्यवाद । अपने पिछले समय को देखते हुए अब मुझे अपनी गलतियों का एहसास हो रहा हैं। मैं सही रास्ते से भटक गया था और बुरी संगत में पड़ गया था अपने अध्ययन में एकाग्रचित होने की बजाए, मैं रंग-रेलियों में अधिक समय व्यतीत करने लग गया था। मेरी अवहेलना मेरी परीक्षा के परिणामों में प्रतिबिम्बित हो गई है ।

 

हालांकि मैं दूसरे विषयों में केवल पास होने योग्य अंक प्राप्त कर पाया हूं तो भी अंग्रेजी में बुरी तरह से फेल हो गया हूं| मुझे अफसोस है कि मैंने अपनी परीक्षा के परिणाम तथा जीवन के बेढंगे तरीके से आपको निराश किया है । मैं आपको वचन देता हूं कि भविष्य में इस गलती को नहीं दोहराऊंगा । भविष्य में निश्चित रूप से मैं अपने अध्ययन में एकाग्रचित रहूंगा और अच्छा परीक्षा-परिणाम दर्शाने का प्रयास करूंगा । आनन्द और क्रीड़ा मेरे जीवन में द्वितीय स्थान पर रहेंगे।


पिछले दिनों हमारे अध्यापक भी हमें जीवन में शिक्षा के महत्त्व के बारे में बता रहे थे और उनकी शिक्षा ने आपकी सलाह को और अधिक सबल बनाया है। इसलिए मैंने अपने जीवन का नया अध्याय खोलने का निर्णय ले लिया है । मैं आपको आश्वासन दिलाता हूं कि अपने परिवार के नेक नाम पर कलंक लगाने का कोई कार्य नहीं करुंगा। उसकी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए मैं सदा प्रयत्नशील रहुंगा। आपके बहुमूल्य सुझावों के लिए आपका अत्यधिक धन्यवाद । यदि मेरे जन्मदिन पर आप मुझे कोई उपहार भेंट करना चाहें तो मैं एक बाढ़वा पैन लेना पसन्द करूंगा। आशा है कि आप सही सलामत होंगे । कृपया उत्तर शीघ्र दें।

 

आपका स्नेह पात्र भाई,

दिनेश 

Read More

 

  1. अनुप्रास अलंकार की परिभाषा | अनुप्रास अलंकार क्या है
  2. English Essay on PANCHAYATI RAJ
  3. A letter to the District Collector for sanction of funds for reapair of city road.
  4. उपमा अलंकार की परिभाषा और उदहारण 
  5. Biography of Dr. Dhondu Karve in Hindi – भारत रत्न डॉ. धोन्धू केशव कर्वे का जीवन परिचय
  6. Indefinite Pronoun and Relative Pronoun with Examples
  7. LKG- UKG- KG – Nursury Rhymes in Hindi | Nursary Rhymes for Kids
  8. List of Fruits Name in Hindi | All Fruits Name in Hindi and English | फलों के नाम | List of Fruits
  9. प्रत्यय की परिभाषा और उदहारण
  10. यमक अलंकार की परिभाषा और उदहारण
  11. उपसर्ग की परिभाषा और इसके प्रकार बताये
  12. द्वंद समास की परिभाषा और उदहारण
  13. List of Anekarthi Shabd in Hindi – अनेकार्थी शब्द की लिस्ट | Hindi Vyakaran
  14. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  15. A Letter to the SHO about Your Missing Brother
  16. Write a letter to The Police Commissioner Complaint Against the Negligence of Police
  17. A Letter to the SHO about Your Missing Brother
  18. Possessive Adjectives in Hindi | What is Possessive Adjectives | Possessive  Adjectives Examples

Post a Comment

0 Comments