How to write invitation letter in hindi:-व्यक्ति के जीवन में ऐसे ही प्रसन्न रहते हैं जब वे स्वयं को प्रसन्न होता ही है और दूसरों को भी उसमें सम्मिलित करना चाहता है. उद्घाटन, गृह प्रवेश, जन्मदिवस आदि अवसरों पर लोगों को निमंत्रण पत्र द्वारा ही आमंत्रित किया जाता है।
बात अगर सहानुभूति और सांत्वना का है तो भी उसे पत्र द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है। व्यक्ति को इस घड़ी से उभरने के लिए बल और साहस मिल सकता है। व्यक्ति कभी-कभी जोश में आकर जाने अनजाने कुछ गलती कर बैठता है। जिसका अहसास उसे बाद में होता है ऐसी स्थिति में शमा याचना करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है। नीचे कुछ निमंत्रण पत्र दिए गए है।
गृह प्रवेश पर निमंत्रण पत्र
यह देवेश जी,
सप्रेम नमस्ते
आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि हमारे नए मकान का गृह प्रवेश समारोह सोमवार दिनांक__________ को प्रातः 10:00 बजे संपन्न होगा।
आप इस शुभ अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं आशा है कि आप इस आयोजन में सम्मिलित होकर हमें कृतार्थ करेंगे।
दर्शनाभिलाषी
संजय सूरी
20 मिलनसार अपार्टमेंट
समीर पीरागढ़ी, पश्चिम विहार
नई दिल्ली 110063
नामकरण समारोह पर निमंत्रण पत्र
आदरणीय नरेश जी
सादर प्रणाम
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि ईश्वर की असीम कृपा से हमारे यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस उपलक्ष में नामकरण समारोह शुक्रवार दिनांक______________ को साईं काल 5:00 से आयोजित किया जाएगा। आपसे विनम्र निवेदन है के शुभ अवसर पर सपरिवार पधार कर नवजात शिशु को शुभ आशीर्वाद प्रदान करके हमें अनुग्रहित करें
दर्शनाभिलाषी
अविनाश खत्री
उद्घाटन समारोह का निमंत्रण पत्र
श्रीमान/ श्रीमती जी
नमस्कार
आपको के जानकर अति प्रसन्नता होगी कि हमारे नए होटल सम्राट के उद्घाटन के उपलक्ष में रविवार दिनांक को प्रातः 11:00 बजे श्री सत्यनारायण की महा पूजा का आयोजन किया गया है।
अतः उक्त अवसर पर आप सा परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित पधारकर प्रसाद ग्रहण कर हमारे आनंद को द्विगुणित करने की कृपा करें।
सम्राट होटल
विनीत आनंद सिंह
प्रीतिभोज के लिए निमंत्रण पत्र
प्रिय सुनील सागर जी
सादर प्रणाम
आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि मेरे पुत्र मनीष का आईएएस परीक्षा में चयन हो गया है। उसके उपलक्ष्य में रविवार को रात्रि 9:00 बजे मेरे निवास स्थान पर प्रति भोज का आयोजन किया गया है। आशा है कि इस अवसर पर पधार कर आप उनके साथ होंगे।
अभिलाषी
देवेश
आपका पता
Read More
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
- Insomnia Causes Weight Gain
- Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
- सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
- Letter Regarding Advice to Younger Brother to Study – छोटे भाई को पढ़ाई की सलाह देने के संबंध में पत्र
- How to Write a Company Experience Letter in Hindi- कंपनी अनुभव पत्र कैसे लिखें
- How to Write a Buisness Letter | Sample Business Letter | Buisness Letter Format | व्यवसायिक पत्र
- Apology Letter Format to Friend in Hindi – कवि सम्मेलन में न पहुंचने पर मित्र को क्षमा याचना पत्र
- Letter of Apology Format To Parents in Hindi | बुरे मित्रों के चुंगल में फसने पर पिता को क्षमा याचना पत्र
0 Comments