मित्र की माता के देहांत पर संवेदना पत्र | Condolences Letter on the Death of a Friend's Mother

मित्र की माता के देहांत पर संवेदना पत्र – Condolences Letter on the Death of a Friend’s Mother

 

अपना पता

दिनांक

 

प्रिय अनिल,

तुम्हारी माताजी के निधन का दुखद समाचार पाकर पूरे परिवार को बहुत ही दुख हुआ। हम लोग समझ रहे थे अब भी कम से कम दो-तीन साल और जीवित रहेंगे। पर जाने वालों को भला कौन रोक सकता है। ईश्वरीय विधान ही है, कि जो उदित होता है उसे अस्त होता है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, तथा तुम्हारे परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति दे। उनके न रहने पर अब गांव का घर सुना लगने लगेगा। वैसे ऐसी स्थिति में किया है क्या जा सकता है। दुनिया में सब कुछ तो मिल जाता है पर माता पिता नहीं मिलते हैं। माताजी की शेष इच्छाओं को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।

तुम्हारा

दोस्त कर्म सूद

 

Read More

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  3. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  4. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  5. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  6. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 

Post a Comment

0 Comments