Birthday Greeting to Friend - जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र

जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र – Birthday Greeting to Friend


पत्र लेखक का पता
दिनांक


प्रिय निशांत
हार्दिक स्नेह

Subject :- जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र – Birthday Greeting to Friend



तुम्हारे जन्मदिन समारोह का पत्र मिला । निमंत्रण के लिए अत्यंत आभारी हूं । जनवरी का महीना आते ही मैं बड़ी बेसब्री से तुम्हारे जन्मदिवस का इंतजार करने लगता हूं । तुम्हारे जैसे अभिन्न मित्र को भला कौन भुला सकता है । इस बार तुम्हारे जन्मदिन समारोह में शायद उपस्थित नहीं हो पाऊंगा, क्योंकि माताजी की आंखों का ऑपरेशन होने वाला है । उनकी देखभाल के लिए घर में कोई नहीं है । यदि पिता जी को छुट्टी मिल जाएगी तो अवश्य तुम्हारी खुशी में सम्मिलित होने का प्रयास करूंगा ।


मेरी मंगल कामना है कि इसी तरह तुम्हारे जीवन में आने वाला हर पल हर क्षण सुखमय एवं समृद्ध बना रहे । खुशी के इस अवसर पर कुछ साहित्यिक पुस्तकें और कैमरा उपहार स्वरूप भेज रहा हूं । जिसे सहृदयता से स्वीकार करना।


मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं । आशा है मेरी विवशता को अन्यथा ना लोगे । आप अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना ।शुभकामनाओं सहित ।


तुम्हारा
मित्र विजय

 

Read More:-

 

  1. मुकदमा हार जाने पर भाई को सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter to Brother after Losing the Case
  2. Congratulation Letter to a Friend on the Publication on the Magazine – पत्रिका के प्रकाशन पर मित्र को बधाई पत्र पत्र
  3. निकटतम सम्बंधी की मृत्यु पर सहानूभूति पत्र – Letter of Consent on the Relative’s Death
  4. Benefits of Being Optimistic – आशावादी बने रहने के फायदे
  5. Use of Must in Hindi | English Grammar in Hindi | How to use Must
  6. How to lose weight fast
  7. Congratulations Letter to a Friend for Winning the Election – चुनाव में विजई होने पर मित्र को बधाई पत्र
  8. Congratulations Letter to a friend on receiving his Ph.D Degree – पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर मित्र को बधाई पत्र

Post a Comment

0 Comments