मित्र के पिता के निधन पर ना पहुंच पाने पर क्षमा याचना पत्र- An Apology Letter Could not Reach the Death of the Friend’s Father
अपना पता
दिनाक
प्रिय मित्र भूपेंद्र
आपके पिता के निधन का समाचार सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ । आपके पिता सबके प्रिय थे । उन्होंने हमेशा परोपकार को ही अपना साथी माना । उन्होंने प्रत्येक जन कि उसके बुरे वक्त में सहायता की। जहां तक मुझे याद है कि वह क्रोध से हमेशा दूर रहे थे । मैंने कभी भी उन्हें क्रोध करते नहीं देखा था ।
मैं आपके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता था किंतु अपने पुत्र के अकस्मात बीमार होने की वजह से मैं उनके अंतिम संस्कार में उपस्थित ना हो सका । इसलिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूं । मैं आपके पिता के तेरहवी में अवश्य उपस्थित होऊगा ।
तुम्हारा मित्र
राकेश
Birthday Greeting to Friend – जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र
Congratulations Letter to a Friend on being Appointed a Teacher – अध्यापक नियुक्त होने पर बधाई पत्र
मुकदमा हार जाने पर भाई को सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter to Brother after Losing the Case
Cholera Disease – Symptoms, Vaccine, Treatment | हैजा क्या है और इसको रोकने के उपाय
Dr. Servpalli Radhakrishnan Facts – डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के बारे में 9 रोचक जानकारी
0 Comments