Condolence Letter to Friend Due to Accident
अपना पता
दिनांक
प्रिय भाई प्रदीप जी
विषय :- अचानक होने वाली दुर्घटना कारण मित्र को पत्र
आज के समाचार पत्र में दिल्ली शहर की आग लगने वाली दुर्घटना को पढ़कर रोंगटे खड़े हो गए । समाचार पत्र द्वारा जब यह पता चला कि तुम्हारा कारखाना भी आग की भेट चढ गया है । तो मेरा मन पीडा से व्याकुल हो उठा। उस शानदार कारखाने का चित्र मेरी आंखों में झूल उठा। और फिर आंसू की बूंद की इस तरह बह गई मानो ज्वाला की त्रीव बहती हुई सरिता इस पृथ्वी के धरातल से उठाकर ले जा रही हो ।
आज वह इतना बड़ा कारखाना एक स्वप्न बनकर गया । मुझे पूरा विश्वास है कि तुम ऐसा आपत्ति को धैर्य से अपने कंधों पर संभाल लोगे । और उसका भार तुम्हारे जीवन की प्रगति को रोकने में सफल नहीं हो सकेगा । तुम्हारे साहस और धैर्य की कहानी मेरे लिए नयी नहीं है । आपत्ति के समय में मुस्कुराना तुम्हारा स्वाभाव है ।
तुम्हारा यह मित्र जिस योग्य है, सर्वथा तुम्हारी सहयोग में अग्रसर रहेगा ।
तुम्हारा मित्र
मनोज
दिनांक
अचानक होने वाली दुर्घटना कारण मित्र के हालचाल पूछने पर धन्यवाद् को पत्र
अपना पता
दिनाक
मनोज जी
आपका सहानुभूति सहयोग और साहस से भरा हुआ पत्र प्राप्त हुआ। आपके पत्र में जीवन के इस बयान पर आपत्ति के लिए मार्गदर्शक का कार्य मिला। कितनी भयंकर ज्वाला थी। जिसमें बाजार का बाजार जलकर खाक हो गया। मेरे साथ कारखाने के साथ ही साथ जहां चार कारखाने और थे उनमें से आज एक भी नहीं रहा। लगभग 500 काम करने वाले मजदूर बेकार हो गए और करोड़ों की संपत्ति समाप्त हो गई।
आपत्ति काल में साथ देने वाले विरले के साथी मैंने पाये है। आपने इस समय जो सहयोग का हाथ मेरी और बढ़ाया है वह क्या जीवन में कभी विस्मरण हो सकेगा।
ईश्वर की इच्छा बलवान है उसके सामने सब शक्तियां रखी रह जाती है। इसलिए कुछ बनने पर मैं उभरकर नहीं चलता और कुछ बिगड़ने पर मैंने दबकर चलना नहीं सीखा।
आपका आभारी
प्रदीप
Read More
- बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
- चुनाव में हार जाने पर मित्र को संवेदना पत्र- Condolence Letter to a Friend
- पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
- आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
- Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
- Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र
- रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts
- Bhagwat Geeta Ke Safalta ke Rahasya | Bhagwan Srikrishna Success Mantras
- कितने रूपये मे खडा हुआ टाटा समूह | जमशेदजी टाटा से सिखे जीवन मे सफल होने के गुण
- सफलता पाने के अचूक मंत्र | How to Be Successful in Life
- सफलता पाने के अचूक मंत्र | How to Be Successful in Life
0 Comments