Invitation Letter on Father's Death - पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र

भारतीय संस्कृति में आत्मा को अमर और शरीर को नाशवान माना है ।यही कारण है कि वृद्धों की मृत्यु हमारे यहां शौक नहीं मनाया जाता । बल्कि आनंद और उत्सव मनाया जाता है । इस अवसर पर जो उत्सव मनाया जाता है उसमें सभी नाते रिश्तेदार आते हैं ।और उत्तराधिकारी के सिर पर पगड़ी बांधी जाती है । यदि इसका भी निमंत्रण पत्र छुड़वाया जाए तो उसे निम्नखित रूप में लिखा जा सकता है । 

 

पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र – Invitation Letter on Father’s Death

 

मान्यवर महोदय

आज भारी है जो शोक पूर्ण वातावरण में डूबा हुआ आपको सूचना दे रहा हूं कि कल प्रातः 5:35 पर भगवान ने मेरे सिर से पिता जी की छत्रछाया हमेशा कैसे छीन लिया है । आज मेरे जीवन की जिम्मेदारियों में जकड़ा हुआ नीले आसमान के नीचे निराश्रित सा यखड़ा हुआ अपने को पाता हूं । आप सब इष्ट मित्रो का सहारा ही मेरे जीवन में शांति है ।

मेरे पिताजी के नाम से एक पुस्तकालय खोलने का विचार किया है ।दिनांक ________ को आपको रस्म पगडी का आयोजन है ।

आपका आज्ञाकारी
विनय कुमार आपका पता देना

(Invitation Letter on Father’s Death)

 

Read More

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. चुनाव में हार जाने पर मित्र को संवेदना पत्र- Condolence Letter to a Friend
  3. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  4. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  5. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  6. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  7. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  8. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts
  9. Bhagwat Geeta Ke Safalta ke Rahasya | Bhagwan Srikrishna Success Mantras
  10. कितने रूपये मे खडा हुआ टाटा समूह | जमशेदजी टाटा से सिखे जीवन मे सफल होने के गुण
  11. सफलता पाने के अचूक मंत्र | How to Be Successful in Life
  12. सफलता पाने के अचूक मंत्र | How to Be Successful in Life

Post a Comment

0 Comments