लॉटरी लगने पर मित्र को बधाई पत्र – Congratulations Letter to a Friend for Lottery
अपना पता
दिनांक प्रिय
मित्र जयवर्धन नमस्कार
तुम्हारे घर से पता हुआ कि गत सप्ताह तुम्हें 10 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। पहले तो मुझे ही विश्वास नहीं हुआ पर जब तुम्हारी माता जी ने लॉटरी लगने की सूचना वाला तुम्हारा पत्र दिखलाया तो मुझे अत्यंत खुशी हुई।
इसके लिए हमारी ओर से तुम्हें बधाई। मुझे आज पूरा विश्वास हो गया कि एक या 2 रूपए में सपने सच होते हैं। पहले भी मैंने कई लोगों को लॉटरी लगने की खबर सुनी थी। आज अपने करीबी मित्र के लॉटरी लगते देखकर मुझे पता चला कि वास्तव में सरकार पूरे नियंत्रण और इमानदारी से यह योजना चलाती है।
यह सरकारी और कानूनी होने के नाते समाज भी इसमें कोई बुराई नहीं देखता । मित्र लक्ष्मी की कृपा तुम्हारे जैसे परीक्षा में ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तियों पर ही होती है। सब के भाग्य में कहां लखपति बनने का मौका होता है। इसके चक्केर में कई लोग खाक पति हो गए हैं।
मैं आशा करता हूं कि तुम अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए भूकंप पीड़ितों की सहायतार्थ भूकंप राहत कोष में उदारता पूर्वक अंशदान दोगे। यहां पर सब लोग सकुशल है। भाभी जी को सादर प्रणाम और अरमान को बहुत से बहुत प्यार।
तुम्हारा मित्र
योगेश
Birthday Greeting to Friend – जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र
Congratulations Letter to a Friend on being Appointed a Teacher – अध्यापक नियुक्त होने पर बधाई पत्र
मुकदमा हार जाने पर भाई को सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter to Brother after Losing the Case
Cholera Disease – Symptoms, Vaccine, Treatment | हैजा क्या है और इसको रोकने के उपाय
Dr. Servpalli Radhakrishnan Facts – डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के बारे में 9 रोचक जानकारी
0 Comments