मित्र के विवाह में सम्मिलित ना होने पर क्षमा याचना पत्र - Apology Letter for Not Joining Friend's Wedding

मित्र के विवाह में सम्मिलित ना होने पर क्षमा याचना पत्र  – Apology letter for not joining friend’s wedding

 


अपना पता

दिनांक


प्रिय मित्र कार्तिक
नमस्कार


आपका निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ । शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई हो । तुम्हारे विवाह में सम्मिलित होने की मेरी भी बहुत इच्छा थी । साथ ही इस बात की खुशी थी कि अपने सभी पुराने मित्रों से भी इस अवसर पर मुलाकात हो जाएगी । किंतु मुझे बड़ा अफसोस है कि मैं तुम्हारे प्रणय बंधन में उपस्थित नहीं हो सका ।


क्योंकि उसी दिन पिताजी की बाईपास सर्जरी होनी थी । तुम जानते ही हो कि मैं अपने माता-पिता का इकलौता संतान होने के नाते मेरा अस्पताल में रहना बहुत जरूरी था । ऐसी स्थिति में चाह कर भी मैं तुम्हारे आनंद में सहभागी नहीं हो सका । मेरे ना आने के कारण तुम नाराज भी हुए होगे ।


मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी स्थिति से अवगत हो जाने पर तुम मुझे अवश्य कमा कर दोगे । मै शीघ्र करके तुमसे और भाभी जी से मिलने आ रहा हूं । भाभी जी को नमस्कार । बड़ों को सादर प्रणाम । विश्वास है आनंद होगे ।


तुम्हारा मित्र
योगेश

 

 

Birthday Greeting to Friend – जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र

Congratulations Letter to a Friend for Winning the Election – चुनाव में विजई होने पर मित्र को बधाई पत्र

Congratulations Letter to a Friend on being Appointed a Teacher – अध्यापक नियुक्त होने पर बधाई पत्र

Congratulations Letter to a Friend for Winning the Election – चुनाव में विजई होने पर मित्र को बधाई पत्र

मुकदमा हार जाने पर भाई को सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter to Brother after Losing the Case

Cholera Disease – Symptoms, Vaccine, Treatment |  हैजा क्या है और इसको रोकने के उपाय

Dr. Servpalli Radhakrishnan Facts – डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के बारे में 9 रोचक जानकारी

 

Post a Comment

0 Comments