पुत्र के जन्म पर मित्र को बधाई पत्र - Congratulations Letter to a Friend on the Birth of a Son

पुत्र के जन्म पर मित्र को बधाई पत्र – Congratulations Letter to a Friend on the Birth of a Son


अपना पता
दिनांक


आदरणीय भाभी जी

सादर प्रणाम

आज सुबह रमेश भैया से पता चला कि आपने पुत्र को जन्म दिया है ।इस सुखद समाचार को सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा । अम्मा जी और बाबू जी को भी अत्यधिक प्रसन्नता हुई ।आपको और नन्हे प्यारे को हम लोगों की ओर से ढेर सारी बधाइयां । माताजी नन्हे को देखने के लिए अत्यधिक उत्सुक हैं ।

मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहियेगा तथा प्रिय नन्हे को बहुत-बहुत प्यार । इसी रविवार को मैं और पिताजी आ रहे हैं तब तक मिठाई की व्यवस्था कर लीजिएगा

शेष कुशल है ।

आपका स्नेह कांशी
सचिन

 

 

उपन्यास प्रकाशित होने पर मित्र को बधाई पत्र – A Congratulation Letter to a Friend When the Novel is Published

मित्र के पिता के निधन पर ना पहुंच पाने पर क्षमा याचना पत्र- An Apology Letter Could not Reach the Death of the Friend’s Father

Birthday Greeting to Friend – जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र

Post a Comment

0 Comments