पुत्र के जन्म पर मित्र को बधाई पत्र – Congratulations Letter to a Friend on the Birth of a Son
अपना पता
दिनांक
आदरणीय भाभी जी
सादर प्रणाम
आज सुबह रमेश भैया से पता चला कि आपने पुत्र को जन्म दिया है ।इस सुखद समाचार को सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा । अम्मा जी और बाबू जी को भी अत्यधिक प्रसन्नता हुई ।आपको और नन्हे प्यारे को हम लोगों की ओर से ढेर सारी बधाइयां । माताजी नन्हे को देखने के लिए अत्यधिक उत्सुक हैं ।
मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहियेगा तथा प्रिय नन्हे को बहुत-बहुत प्यार । इसी रविवार को मैं और पिताजी आ रहे हैं तब तक मिठाई की व्यवस्था कर लीजिएगा
शेष कुशल है ।
आपका स्नेह कांशी
सचिन
Birthday Greeting to Friend – जन्मदिवस पर मित्र को हार्दिक बधाई और शुभकामना पत्र
0 Comments