निकटतम सम्बंधी की मृत्यु पर सहानूभूति पत्र - Letter of Consent on the Relative's Death

निकटतम सम्बंधी की मृत्यु पर सहानूभूति पत्र – Letter of Consent on the Relative’s Death

 


अपना पता
दिनाक


प्रिय भाई राजेश जी


बनारस निवासी जीवनलाल जी द्वारा यह समाचार पाकर की आपके माननीय भ्राता श्री दुष्यंत जी का देहावसान कल दोपहर 12:00 हो गया मुझे महान दुख हुआ । भाई दुष्यंत जी का निधन तुम्हारे परिवार की वह क्षति है कि जिसे पूरा नहीं किया जा सकता ।


इस परिवार को दुष्यंत जी ने किन-किन कठिनाइयों और आपत्तियों को सहन करते हुए पाला है उनका उल्लेख करना कठिन है । जब तक उनका हाथ तुम्हारे सिर पर था तुम्हें जीवन में किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं थी । एक निश्चिंत व्यक्ति की तरह तुम जीवन का आनंद ले रहे थे ।


अब परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी तुम्हारे ही सिर पर आ पड़ी है मुझे विश्वास है कि तुम अपना उत्तरदायित्व को पूर्ण कुशलता से निभाओगे । मैं जिस योग्य हूँ उसके लिए सर्वदा जीवन में साथ रहूंगा । परमात्मा भाई साहब की आत्मा को शांति प्रदान करें और भाभी तथा उनके बच्चों को बल दे कि जिससे वे इस महान आपत्ति को सहन कर सके ।

तुम्हारा मित्र
राजपाल



उत्तर में पत्र – Letter of Consent on the Relative’s Death


अपना पता
दिनांक


प्रिय साथी राजपाल


आज आपका सहानुभूति पत्र प्राप्त हुआ । आदरणीय भाई साहब के इस असमय निधन ने मुझसे मेरा जीवन ही छीन लिया । भाई साहब के रहते हुए मेरा जीवन शांत सरिता की तरह अपने प्रगति की राह पर गंभीरतापूर्वक बहता चला जा रहा था । पारिवारिक चिंताओं का समस्त बोझ उन्होंने अपने सिर पर संभाला हुआ था । और मेरे आज तक के जीवन में कभी भी किसी चीज के लिए चिंता करने की मुझे कोई अवसर नहीं दिया ।


आज यह उत्तरदायित्व भगवान ने मेरे कंधों पर डाल दिया है । मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय भाई साहब की अमर आत्मा मेरे आगामी जीवन का पथ प्रदर्शन करती रहेगी । साथ ही आप जैसे साहृदय तथा सहयोग शुल्क मित्रों का सहयोग भी मुझे जीवन की कठिन परिस्थितियों में सहायक सिद्ध होगा ।


पिता तुल्य बड़े भाई साहब के निधन के शोक में डूबा हुआ आपके पत्र का जैसा भी कुछ अटपटा जवाब दे सका हूं उसमें यदि कोई भूल हो तो क्षमा करना ।


आपका मित्र
पुरुषोत्तम प्रसाद

 

 

 

Read More

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. चुनाव में हार जाने पर मित्र को संवेदना पत्र- Condolence Letter to a Friend
  3. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  4. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  5. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  6. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  7. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  8. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts
  9. Bhagwat Geeta Ke Safalta ke Rahasya | Bhagwan Srikrishna Success Mantras
  10. कितने रूपये मे खडा हुआ टाटा समूह | जमशेदजी टाटा से सिखे जीवन मे सफल होने के गुण
  11. सफलता पाने के अचूक मंत्र | How to Be Successful in Life
  12. सफलता पाने के अचूक मंत्र | How to Be Successful in Life

Post a Comment

0 Comments