एलर्जी क्या है – What is Allergy
एलर्जी अत्यंत गंभीर किस्म की स्वास्थ्य समस्या है, जिससे लगभग हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में दो चार होना पड़ता है, किस व्यक्ति को किस चीज से एलर्जी हो सकती है, यह कहना मुश्किल है | कहा जाता है, कि इस आसमान के नीचे जितनी चीजें हैं, सभी एलर्जी पैदा करती हैं | किसी को धूल कण, से तो किसी को फूलों से, किसी को मछली से, तो किसी को अंडे से, एलर्जी हो सकती है |
एलर्जी Allergy के कारण एवं लक्षण
एलर्जी Allergy पैदा करने वाले पदार्थ एलर्गन कहलाते हैं।
एलर्गनों की संख्या सैकड़ों में है, पनीर, गाय का दूध आटा, अंडे, मछली और फलियां जैसे खाद्य पदार्थ कई दवाइयां रासायनिक पदार्थ धूल परागकण आदि सामान्य एलर्गन हैं | इन एलर्गनों के संपर्क में आने पर सांस लेने में कठिनाई, छींक, नाक से पानी आने, सूजन, खुजली, मितली, उल्टी, दस्त और पेट खराब होने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं | दमा और परागज जल सूंघे जाने वाले एलर्गनों से उत्पन्न होने वाली दो प्रमुख एलर्जी हैं, दमा अर्थात अस्थमा यूनानी शब्द है, जिसका अर्थ है, हांफना या सांस फूलना |
यह किसी भी भोजन से हो सकती है | परंतु अधिकतर दूध, आटा , अंडे और स्ट्रॉबेरीज सेल्फिश, गिरीदार तथा भोजन , फल में मिलाए जाने वाले कुछ पदार्थों से होती है | एलर्जी में मितली उल्टी तथा अतिसार के अलावा जीभ और होठों में सूजन भी हो सकती हैं, अगर एलर्गन रक्त में पहुंच जाए, तो त्वचा पर एक्जिमा की तरह चकत्ते हो सकते हैं |
स्पर्शी या संस्पर्शी एलर्गनों द्वारा जो एलर्जी होती है, उनमें संस्पर्शी त्वचाशोथ त्वचा की सूजन और हाइव्ज अथवा पित्ती मुख्य हैं | संस्पर्श त्वक्शोथ एलर्जी आभूषणों याद होने के पाउडर से उपस्थित रसायनों के संपर्क से होती हैं इसमें त्वचा पर खुजलाहट भरे फफोले हो जाते हैं हाइव्स कुछ पौधों के संसार गया ठंडे पानी के उपयोग से होता है जिसमें लाल खुजली भरी सूजन आ जाती है।
एलेर्जी Allergy के उपचार
एलर्जी Allergy का एक सुगम एलर्गनों गन से बचना है, परंतु या पहचान करना हमेशा आसान नहीं होता कि कौन से पदार्थ से एलर्जी के लक्षण उभरते हैं, किसी व्यक्ति को किस पदार्थ से एलर्जी है, यह जानने के लिए प्रिक टेस्ट किए जाते हैं .
कुछ दवाइयां भी एलर्जी की रोकथाम के काम आते हैं, जैसा कि बताया गया है। कि हिस्टामिन एलर्जी के लिए उत्तरदाई है, अतः इसे नष्ट करने वाली औषधियां अर्थात एंटीहिस्टामाइन बड़ी लाभदायक है। कॉर्टिकोस्टेरॉइड नामक विशिष्ट औषधियां एलर्जी में बहुत लाभदायक होती हैं। जबकि श्वास नलिका में फैलाव लाने वाली औषधियां दमे के दौरे से छुटकारा दिलाती हैं।
Read More:-
- Essay on C Rajagopalachari | Biography of C Rajagopalachari | भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का जीवन परिचय
- टाइफाइड क्या है – What is Typhoid, Symptoms, Treatment and Prevention
- How to Fight Disease With Balanced Diet – संतुलित आहार के साथ रोगों से कैसे लड़ें
- The Amazing Health Benefits of Peanuts You Need to Know मूंगफली से आपको 12 फायदे मिल सकते हैं
- Food Poisoning क्या है- कैसे होता है, और इसके उपाय क्या है
- डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें – While Going to the Doctor for Treatment, Keep the following Points in Mind
0 Comments