Difference Between Citizenship and Residentship || नागरिकता और निवासी में अन्तर
नागरिकता- Citizenship – Difference Between Citizenship and Residentship
यह मूलरूप से कानूनी अवधारणा है जो व्यक्ति के जन्म स्थान पर या कुछ वैधानिक प्रावधानों पर आधारित है जो की एक व्यक्ति को नागरिक बनने की इजाजत देते है। इसका अर्थ है की भारतीय नागरिकता दो तरीको से प्राप्त हो सकती है –
- जब एक व्यक्ति भारत में जन्म लेता है तो वह अपने आप भारत की नागरिकता प्राप्त कर लेता है।
- एक व्यक्ति जिसका जन्म भारत से बहार हुआ है, वह नागरिकता के लिए आवेदन करता है और भारतीय कानून उसे भारतीय नागरिक बनने की अनुमति देता है।
निवासी – Residentship
- यह एक आर्थिक अवधारणा है जो एक व्यक्ति द्वारा की गयी मूलभूत आर्थिक गतिविधियों पर आधारित है।
- एक व्यक्ति एक देश का सामान्य निवासी है यदि वह उस देश में एक वर्ष से अधिक अवधि से सामान्यतः निवास करता है और उसी देश में उसके आर्थिक हित का केंद्र है। उदहारण के लिए :- भारत में एक वर्ष से अधिक समय से रह रहा एक चीनी नागरिक भारत का एक सामान्य निवासी है। परन्तु वह भारत का एक नागरिक नहीं है क्योकि वह भारत की नागरिकता को प्राप्त नहीं करता है। इसका अर्थ कि एक व्यक्ति एक देश का नागरिक हो सकता है और उसी समय वह दूसरे देश निवासी हो सकता है।
Read More
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
- Insomnia Causes Weight Gain
- Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
- सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
- निबंध – भारतीय चुनाव की प्रक्रिया || Process Of Indian Election मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 25 मई से 31 मई 2020 तक | Weekly Current Affair 25 May to 31 May 2020
- Write a Letter to the Programmer officer Requesting him to Arrange a 10-days eye care Camp in your village
- Complaining Letter to Municipal Commissioner for Irregular water Supply || अनियमित जलापूर्ति के लिए नगर आयुक्त को शिकायत पत्र
- What is Gangrene Disease in Hindi | गैंग्रीन क्या है
- How to Create Positive Energy at Home | घर मे सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने के बेस्ट तरीके
- Essay on Indian Communalism and Religion – भारतीय राजनीति में सांप्रदायिकता और धर्म
0 Comments