Bahuvrihi Samas (बहुव्रीहि समास) || बहुव्रीहि समास की परिभाषा

Bahuvrihi Samas (बहुव्रीहि समास) || बहुव्रीहि समास की परिभाषा



बहुव्रीहि समास वहां होता है जहां समस्त पदों में आए दोनों ही पद गौण होते हैं । तथा यह दोनों मिलकर किसी तीसरे पद के विषय में कुछ कहते हैं । और यह तीसरा पद ही प्रधान पद होता है । तीसरे पद का ज्ञान संदर्भ से ही होता है ।

 

उदाहरण के लिए “नीलकंठ” शब्द का विग्रह यदि नीला है कंठ जिसका विशेषण और विशेष्य के रूप में किया जाएगा। तब तो यह कर्मधारय समास होगा, लेकिन यदि इस अर्थात शिव के रूप में किया जाएगा तो यही शब्द बहुव्रीहि समास का उदाहरण हो जाएगा । यह अर्थ में नील तथा कंठ गौण है तथा प्रधान पद है शिव|

 

Bahuvrihi Samas Examples

कुछ उदाहरण देखिए ।

 

गजानन – गज के समान आनंद मुख वाला गणेश
कमल नयन – कमल के समान है नयन जिसकेविष्णु
उदार हृदय – उदार है हृदय जिसका व्यक्ति विशेष
अष्टाध्याई – 8 अध्याय वाला परिणीताव्याकरण
अंशु माली – अंशु किरने है माला जिसकीसूर्य
सुलोचना – सुंदर है लोचन जिसकेवह इस्त्री
चतुर्भुज – चार है भुजाएं जिसकीविष्णु
त्रिलोचन – तीन है लोचन नेत्र जिसकेशिव
दशानन – दस है आनन जिसकेरावण
पितांबर – पीला है अंबर जिसकाश्री कृष्ण
घनश्याम – वह जो खनके समान श्याम है श्री कृष्ण
चक्रधर – चक्र धारण करने वालाश्री कृष्ण
तिरंगा – तीन रंगों वाला भारत का राष्ट्रीय ध्वज
विषधर विश को धारण करने वाला सांप
मृग लोचनी – मृग के लोचन ओं के समान लोचन नयन है जिसके स्त्री विशेष
बारहसिंघा – 12 है सिंह जिसके हिरण विशेष
मेघनाथ में के समान है शोर जिसका रावण पुत्र
महात्मा महान है आत्मा जिसकी ऋषि मुनि
पतझड़ झड़ते हैं पत्ते जिसमें विशेष रितु
लम्बोदर – लम्बा पेट है जिसका गणेश
मुरलीधर – मुरली बजाने वाला श्रीकृष्ण
गिरिधर – गोवर्धन पर्वत को उठाने वाला श्रीकृष्ण

 

 इस प्रकार कर्म धारय और बहुव्रीहि समास में अंतर यही है कि कर्म धारय में पूर्व पद गोंड तथा उत्तर पद प्रधान होता है जबकि बहुव्रीहि समास में दोनों पद गण तथा कोई तीसरा पद प्रधान होता है। 

What is Samas and Its Type in Hindi | समास किसे कहते है यह कितने प्रकार के होते है

 

Read More

 

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. A Letter to the SHO about Your Missing Brother
  3. Write a letter to The Police Commissioner Complaint Against the Negligence of Police
  4. complaint letter – A Letter to the SHO about Your Missing Brother –
  5. Possessive Adjectives in Hindi | What is Possessive Adjectives | Possessive  Adjectives Examples
  6. complaint letter – Write a Letter to The Postmaster Complaining Against the Postman of Your Area
  7. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  8. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  9. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  10. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  11. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  12. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार

Post a Comment

0 Comments