अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए स्वेट मार्टिन के महान विचार || A Positive Mindset for Success by Sweet martin

अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए स्वेट मार्टिन के महान विचार || A Positive Mindset for Success by Sweet martin

अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए स्वेट मार्टिन के महान विचार || A Positive Mindset for Success by Sweet martin

अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए स्वेट मार्टिन के महान विचार || A Positive Mindset for Success by Sweet martin

 

जिस व्यक्ति के मैं काम करने की क्षमता और इमानदारी होती है उसका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है उसे किसी भी तरह की परेशानी आगे चलकर नहीं रोक सकती है अरे ऐसे व्यक्तियों की हर जगह जरूरत होती है जो अपने उत्तरदायित्व को अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से संभाल सकते हैं पर इसके लिए एक व्यक्ति को बहुत था बस ऐसे व्यक्ति बहुत कम होते हैं और उनकी कद्र करने वाले भी इस दुनिया में बहुत कम है

समय का स्वरूप कैसा है नामक एक कविता को एक यूनानी मूर्तिकार ने पत्थर की मूर्ति में डाला था कि मनुष्य के जीवन में प्रेरणादाई हो और प्रतीक के रूप में मनुष्य के जीवन को एक संदेश दे । जिसमें पूरे विश्व मे सिकंदर की विजय पताका फहरा रही थी ।

समय कभी नहीं रुकता वह आगे बढ़ता ही रहता है अपने पीछे बहुत सारी स्मृतियां बहुत से प्रति अपने घर में समेट कर उन्हें इतिहास का अंग बना देता है । वह मूर्तिया समय के घर में न जाने कहां दफन हो गई । मगर कुछ लोगों ने उसे अवश्य ही देखा होगा अवसर  एक सुंदर युवक है | उसका चेहरा बहुत ज्यादा आकर्षक है लंबे बाल अपने आकर्षक को और अधिक बढ़ाते हैं | उसके शरीर पर परियों की तरह पंख है लंबे काले बालों का गुच्छा उसके माथे पर लहरा रहा है पर सिर के पीछे का हिस्सा कैसे हुई है बिल्कुल गंजा है ।

Importance of Teachers Day in India || टीचर डे क्यों मनाया जाता है – जानिए इसके महत्त्व और इतिहास के बारे में

भूमि पर खड़े होने का एक निराला अंदाज माथे पर लटे और पीछे से गंजापन | किसी ने उससे पूछा तुम कौन हो तब उसने अपनी आवाज में बताया “मैं समय हूं मैं सब को अपने वश में कर सकता हूं” वह व्यक्ति को उसके रूप और उसकी मुद्रा को देखकर अत्यधिक प्रभावित था | उसने पुनः पूछ मगर तुम इस प्रकार पैरों की उंगलियों पर क्यों खड़े हो
“क्योंकि मैं हमेशा गतिशील रहता हूं ”
“पर तुम्हारे शरीर पर यह पर कैसे हैं क्यों है”
“मेरे शरीर पर यह पंक इसलिए है क्योंकि मुझे गतिशील रहने के लिए तेज भागना पड़ता है”
“और तुम्हारे हाथ में जो मुझे उस तरह है इसका क्या अर्थ है”
“ए भोले मानव इसलिए है किन लोगों को हमेशा याद रहे कि तुम से अधिक तेज धार वाला इस संसार में कोई नहीं है ।”

Mark Zuckerberg Success Story in Hindi – जानिए फेसबुक कैसे बना इतना सफल

मगर तुम्हारे सिर के पिछले भाग में तो बाल है ही नहीं

ऐसा इसलिए है कि जब मैं उड़ने लगे तो कोई पीछे से मुझे पकड़ ना सके
तुम्हारा रूप इतना सुंदर क्यों है
ताकि हर इंसान मुझे चाहे मुझे पकड़ने की चेष्टा करें पर मुझे पकड़ नहीं पाते
वह कर्मठ है जो गतिशील होते हैं वह अक्सर को पहचानते हैं
मैथ्यू का कहना है कि व्यक्ति अवसर का दास है किसी व्यक्ति की शक्ति उसका लक्ष्य में सफलता की प्राप्ति यह सब महत्व की वस्तुएं हैं परंतु इन सबसे अधिक महत्व की वस्तु है परिस्थिति के उपेक्षा करना
मनुष्य के बस की बात नहीं जो कि व्यक्ति परिस्थितियों के वशीभूत होता है उसे स्वयं को परिस्थितियों के अनुरूप डालना पड़ता है ।
मैंने अपने इस कथन को इस घटना के द्वारा स्पष्ट किया है बात उस समय की है जब इंग्लैंड के राजा थे तब देहात में एक डॉक्टर को राजा के उपचार के लिए राज महल में बुलाया गया राजा बेहोशी के आलम में थे | डॉक्टर ने उनका उपचार किया |

इस उपचार से उसे राजा के शरीर से उसका कुछ खून निकालना पड़ा |

बाकि की बात है कि डॉक्टर्स के इस उपचार से राजा की बेहोशी तुरंत दूर हो गई, परंतु बेहोशी दूर होने के बाद जब राजा को यह पता चला कि डॉक्टर ने उसके शरीर से खून निकाला है तो वह क्रोधित हुआ | वह डॉक्टर पर बहुत बिगड़ा सभी दरबारी गण किसी अज्ञात आशंका की अब हम गए क्योंकि राजा बहुत अत्याचारी था । परंतु चिकित्सक ने अपने व्यवहार कुशलता और सूझबूझ से राजा को प्रसन्न कर दिया ।
राजा का क्रोध दूर हो गया और उसने खुश होकर और अपने निजी चिकित्सक के रूप में नियुक्त कर लिया | अब तो उसके लिए भाग्य खुल गया वह सोचने वाली बात यह है कि उस जैसी योग्यता बल्कि उससे भी अच्छी योग्यता वाले सैकड़ों हजारों चिकित्सक रहे होंगे परंतु उनमें से किसी को ऐसी परिस्थिति में राज महल के भीतर आने का अवसर नहीं मिला | सफलता के पीछे उसकी जीवन भर के योग्यता और अनुभव का भी हाथ रहा था यहां यह उल्लेखनीय है कि उस चिकित्सक कोई अवसर अचानक मिला किंतु यदि उसने अवसर का लाभ उठाने की योग्यता ना होती वह पहले से ही इसके लिए तैयार नहीं होता ।

Post a Comment

0 Comments