जानिये एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जाॅब्स के सफलता के मंत्र | Steve Jobs Success Mantra
Steve Jobs Success Mantra:- काफी हद तक एप्पल और डेल ही है जो इस उद्योग में पैसे कमा रहे हैं डेल वॉलमार्ट बनकर पैसा कमाता है हम नयाविचार करके पैसे कमाते हैं
जानिये एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जाॅब्स के सफलता के मंत्र | Steve Jobs Success Mantra |
सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनीः-
बचपन के सबक
स्टीव जॉब्स की इलेक्ट्रॉनिक में रुचि अपने आप जागृत नहीं हुई थी । वह तो उनके पिता पॉल जॉब्स की परवरिश का नतीजा था। जो लेजर बनाने वाली कंपनी में तकनीशियन थे उन्होंने घर के गैरेज में स्टीव को इलेक्ट्रॉनिक्स के गुर दिखाएं ।
नायाब विचार
स्टीव जॉब्स 1955 से 2011 और स्टीफन वोजि्नयाक जन्म 1950 के मन में यह विचार आया कि भारी भरकम मेनफ्रेम कंप्यूटर के बजाय एक छोटा पर्सनल कंप्यूटर बनाया जाए जिसे लोग अपने घर या ऑफिस के डैक्स पर रख सके आईबीएम और इंटर जैसी बड़ी कंपनियां मानती थी कि कंप्यूटर्स को बड़े पैमाने पर नहीं भेजा जा सकता है इसलिए उन्होंने इस दिशा में कोई कोशिश नहीं की दूसरी और हो जॉब्स और वोजि्नयाक को पूरा विश्वास था कि कंप्यूटर आम आदमी के काम आ सकता है और बाजार मे बिक भी सकता है इसी विश्वास के दम पर उन्होंने एप्पल कंप्यूटर बनाया और संसार में पर्सनल कंप्यूटर युग का सूत्र पात्र किया
कंपनी की स्थापना Steve Jobs Success Mantra
स्टीव जॉब्स और स्टीफन वोजि्नयाक ने 1 अप्रैल 1976 को अपनी कंपनी बनाए और या 3 जनवरी 1977 को एप्पल कंप्यूटर इंक के नाम से पंजीबद्ध हुई चूँकि यह शुरुआती कंपनी थी इसीलिए इसका कोई भी दमदार प्रतिस्पर्धी नहीं था नतीजा यह हुआ कि कंपनी शुरुआत में 150% की वार्षिक दर से विकास करती रही जब पूंजी की समस्या आने लगी तो 1980 में एप्पल कंपनी ने $22 प्रति शेयर की कीमत पर अपना आईपीओ निकाला |
22 डालर का शेयर पहले दिन ही 29 डालर का हो गया और कंपनी का बाजार मूल्य 1 पॉइंट 2 अरब डॉलर आंका गया क्योंकि उस वक्त पर्सनल कंप्यूटर पर एप्पल का अधिकार सा था इसलिए इसके शेयर के भाव तेजी से बढ़ते चले गए एप्पल इतिहास में सबसे तेजी से फॉर्चून 500 में पहुंचने वाली कंपनी बन गई स्थापना के साडे 4 साल बाद ही इसने यह कमाल कर दिखाया और 1992 तक इसकी बिक्री 7अरब डालर तक पहुंच गई ।
शुरुआती संघर्ष
शुरुआत में वोजि्नयाक और जाब्स के पास सिर्फ क्रांतिकारी विचार था पूंजी नहीं थी उनके पास किराए पर ऑफिस लेने के पैसे तक नहीं थे लिहाजा वे जाब्स के गैरेज में काम करने लगे कंपनी शुरू करने के लिए स्टीव जॉब्स ने फॉक्सवैगन गाड़ी बेची थी और स्टीफन वोजि्नयाक ने अपने एचपी कैलकुलेटर तब कहीं जाकर 1,300 डॉलर की पूंजी का इंतजाम हुआ था
अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए स्वेट मार्टिन के महान विचार || A Positive Mindset for Success by Sweet martin
बर्कशायर हैथअवे इंक के मालिक वारेन बफेट की सफलता के राज || 5 Secrets of Warren Buffett’s Success
सफलता के मंत्र:- नवाचार करें Steve Jobs Success Mantra
अवसर मिले तो उसे खोना नहीं चाहिए स्वेट मार्टिन के महान विचार || A Positive Mindset for Success by Sweet martin
2) प्रोडक्ट का विस्तार कैसे करें
कारोबार की दुनिया में सफलता का सूत्र यह है कि आप एक प्रोडक्ट से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे दूसरे प्रोडक्ट की ओर बढ़े । आप एक देश से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे दूसरे देशों में विस्तार करें । एप्पल कंपनी इस सूत्र वाक्य की आदर्श मिसाल है । इसकी शुरुआत कंप्यूटर से हुई थी लेकिन आईपॉड उतारकर इसने संगीत के क्षेत्र में विस्तार किया ।
3) बेहतर लक्ष्य बनाएं
कारोबार में सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कैसा लक्ष्य बनाते हैं । आपका लक्ष्य पैसा कमाना है या फिर बेहतर काम करना है । अगर आपका लक्ष्य पैसे कमाना है तो आप काम चलाऊ चीजें बनाएंगे अपना मार्जिन ज्यादा रखेंगे और ग्राहक से अधिक से अधिक पैसा खींचने की कोशिश करेंगे । नतीजा यह होगा कि ग्राहक आपसे छिटक जाएंगे और आपकी कंपनी बैठ जाएगी ।
Mark Zuckerberg Success Story in Hindi – जानिए फेसबुक कैसे बना इतना सफल
सकारात्मक विचारो की शक्ति है सफलता का रहस्य – The Power of Positive Thoughts is The Secret of Success
4) मार्केट रिसर्च या प्रतिद्वंद्वियों पर ध्यान केंद्रित ना करें
ज्यादातर कंपनिया एक दूसरे की नकल करती हैं । नए प्रोडक्ट उतारने से पहले मार्केट रिसर्च करती हैं । लेकिन एप्पल ने ऐसा कभी नहीं किया एप्पल के संस्थापक जानते थे कि वह नया विचार कर रहे हैं । इसलिए मार्केट रिसर्च का कोई मतलब नहीं है । मार्केट रिसर्च में इतना दम नहीं था कि वे एप्पल के प्रोडक्ट इतने नये विचारी थे कि जनता को यह पता ही नहीं था कि उसे इसकी जरूरत थी । स्टीव जोब्स ने कहा है कि आप ऐसा नहीं कर सकते कि ग्राहकों से जाकर पूछिए कि वह क्या चाहते हैं । और फिर उन्हें वह देने की कोशिश करें । जब तक आप उस चीज को बनाएंगे तब तक वह कोई नई चीज चाहने लग जाएंगे । इसी वजह से एप्पल ने माइक्रो सॉफ्टवेयर डेल की नकल नहीं की बल्कि बेहतरीन प्रोडक्ट बनाने पर जोर दिया । स्टीव ने कहा है कि “बहुत से कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनी करने का विकल्प चुना है । और शायद यही उनके लिए सही भी था हमने अलग मार्ग चुना । हमारा विश्वास था कि अगर हम ग्राहकों के सामने बेहतरीन प्रोडक्ट रखते रहेंगे तो वे अपने पर्स खोलते रहेंगे ।”
5) सही कर्मचारी चुनाव करे
जानिये एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जाॅब्स के सफलता के मंत्र | Steve Jobs Success Mantra
Read Something Different
पैरोल और प्रोबेशन क्या है ये कैसे एक दूसरे से अलग है जानिए
भारतीय कोर्ट में अपील याचिका कैसे करते है और ये कितनी तरह की होती है
पुलिस के पकड़ने पर जमानत कैसे कराये
फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट कैसे होती है कैसे लिखवायेंगें
0 Comments