बैंक संबंधी पत्र (Bank Related Letter) :– आज के प्रगतिशील युग में बैंक का अपना एक विशिष्ट स्थान है बैंक के साथ हमें अक्सर किसी न किसी कार्य से पत्र व्यवहार करना पड़ता है जैसे बैंक में नया खाता खोलने के लिए पत्र, बैंक से नई चेक बुक लेने के लिए पत्र ,बैंक से चेक बुक या चेक खो जाने की सूचना देने पर पत्र, बैंक में नया लॉकर लेने के लिए पत्र, बैंक में खाता बंद करने के लिए पत्र, बैंक से अधिक रकम निकालने आदि के लिए पत्र लिखना पड़ता है।
चेक का भुगतान न करने के संबंध में बैंक द्वारा पत्र (Bank Letter Format)
23, भोगल
नई दिल्ली 110014
सेवा में,
श्री हुकम सिंह,
5, भोगल,
नई दिल्ली 110014
महोदय,
हम आपका ध्यान इस और आकृष्ट करना चाहते है की अपने श्री कमल दीवान द्वारा दिए गए रुपये 2000 का चेक (चेक संख्या 452852) दिनाक ……………. को अपने कहते में जमा हेतु भरा था। उक्त चेक के हस्ताक्षर बैंक रिकॉर्ड के हस्ताक्षर से भिन्न होने के कारन लौटाया जा रहा है।
भवदीय
मनमोहन सिंह
प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
सलग्न – चेक
चेक खो जाने पर भुगतान हेतु बैंक को पत्र (Bank Letter Format)
अपना पता
दिनाक
सेवा में,
प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
पश्चिम विहार , नई दिल्ली
विषय :- चेक का भुगतान न करने हेतु पत्र
प्रिय महोदय,
विनम्र निवेदन है की मैने मानव कुलकर्णी के नाम दिनांक। …………………. को रूपए 5000 का चेक (चेक संख्या 797623) दिया था। कल ही मुझे टेलीफोन द्वारा उस चेक के खो जाने की सूचना मिली है। कृपया उस चेक का भुगतान किसी को न करे।
सधन्यवाद
भवदीय (अपना पता)
Letter For Sending Price List | मूल्य सूची भेजने के लिए व्यावसायिक पत्र
Invitation Letter for Dinner- प्रीति भोज के लिए निमंत्रण पत्र
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र
चेक के अनादर (बाऊंस) होने पर पत्र (Bank Letter Format)
विजय वस्त्र भंडार
(अपना पता)
दिनाक। ……………..
सेवा में,
सर्वश्री निर्मल टेक्सटाइल
18, नांगलोई, नई दिल्ली
महोदय,
हमें खेद के साथ सूचित करना पद रहा है की आपने दिनाक ………………. को रूपए 1000/ का जो चेक (चेक संख्या 3729814) भेजा था। वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से अनादर (बाउंस) होकर वापस आ गया है। आपकी जानकारी के लिए चेक इस पत्र के साथ सलग्न है। की उक्त राशि को यथा शीघ्र भेजने का कष्ट करे।
सधन्यवाद
भवदीय,
पंकज मंडल,
(व्यस्थापक)
सलग्न :-1 चेक
बचत खता पास बुक के लिए बैंक को पत्र
(अपना पता)
दिनांक। ……………
सेवा में,
प्रबंधक,
केनरा बैंक,
लक्कड़ मंडी,
उल्हास नगर,
विषय :- बचत खाता पास बुक हेतु
प्रिय महोदय,
विनम्र निवेदन है कि इस बैंक में मेरा बचत खाता संख्या 385246985 है। मेरा बचत खाता पास पुस्तिका खो गयी है। इसके आभाव में निकली गयी रकम और जमा की गयी रकम की जानकारी न होने पर काफी कठिनाई हो रही है।
अतः आपसे अनुरोध है की मुझे नया बचत खाता पास बुक प्रदान करके कृतार्थ करे।
सधन्यवाद
भवदीय,
(अपना नाम)
बैंक लॉकर हेतु पत्र
(अपना पता)
दिनांक। ……………
सेवा में,
प्रबंधक,
केनरा बैंक,
लक्कड़ मंडी,
उल्हास नगर,
विषय :- बैंक लॉकर हेतु
प्रिय महोदय,
सादर निवेदन है की गाठ चार वर्ष से इस शाखा में आवृति जमा खाता (खाता संख्या ________) है। में अपने जरुरी कागजात एवं आभूषण रखने हेतु, लाकर प्राप्त करना चाहता हूँ। कृपया मुझे लाकर सम्बन्धी सम्बन्धी नियम आदि की जानकारी देते हुए फार्म देने का कष्ट करे।
सधन्यवाद
भवदीय,
(अपना नाम)
मासिक क़िस्त जमा करने के लिए बैंक द्वारा पत्र
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
23, भोगल
नई दिल्ली 110014
सेवा में,
श्री हुकम सिंह,
5, भोगल,
नई दिल्ली 110014
विषय :-मासिक क़िस्त जमा करने हेतु
महोदय,
आपको यह सूचित किया जाता है की आपने फर्नीचर हेतु रूपए ३०,००० का ऋण इस बैंक से लिया था। आपने दिनाक _______से नियमित रूप से रूपए १००० की मासिक क़िस्त चुकाने का वचन दिया था, लेकिन बैंक के नियमानुसार आप समय पर क़िस्त नहीं अदा कर रहे है।
अतः आपने निवेदन है की मासिक क़िस्त रकम जमा करने का प्रबंध करे। अन्यथा आवश्यक करवाई की जाएगी।
सधन्यवाद
भवदीय
मनमोहन सिंह
प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
गृह निर्माण ऋण हेतु पत्र
(अपना पता)
दिनांक। ……………
सेवा में,
प्रबंधक,
केनरा बैंक,
लक्कड़ मंडी,
उल्हास नगर,
विषय :-गृह निर्माण ऋण हेतु
प्रिय महोदय
निवेदन है की में नवोदय विद्यालय में प्राध्यापक हूँ। आपके बैंक में मेरा बचत बैंक में मेरा बचत खाता संख्या _______ है। माकन बनाने हेतु गृह निर्माण ऋण सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहता हूँ। अतः आपसे अनुरोध है की अपेक्षित जानकारी देने का कष्ट करे।
सधन्यवाद
भवदीय,
(अपना नाम)
बचत खाता बंद करने के लिए पत्र
(अपना पता)
दिनांक। ……………
सेवा में,
प्रबंधक,
केनरा बैंक, शिवजी चौक,
मुम्बई,
विषय :- बचत खाता बंद करने हेतु
प्रिय महोदय,
सादर निवेदन है की गत पांच वर्ष से आपके बैंक में मेरा बचत खाता है। अपना स्थानांतरण हो जाने के कारण में अपना बचत खाता बंद करना चाहता हूँ। मेरा बचत खाता संख्या __________ है। अतः आपसे प्रार्थना है की मेरे कहते की शेष रकम प्रदान करने का कष्ट करे। इस्तेमाल न किए हुए चेक आपको लोटा रहा हूँ।
सधन्यवाद
भवदीय,
(अपना नाम)
टेलीफोन बिल भुगतान हेतु पत्र
(अपना पता)
दिनाक ______
सेवा में,
प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक,
उल्लास नगर,
विषय :- टेलीफोन बिल भुगतान हेतु के लिए पत्र
प्रिय महोदय,
निवेदन है की इस बैंक में मेरा बचत खाता__________ है। कार्यव्यवस्तता वश में कभी कभी टेलफोन बिल समय से नहीं भर पता हूँ। अतः आपसे आग्रह है की टेलीफोन न ____________के बिल का भुगतान मेरे खाते में से करने का कष्ट करे।
सधन्यवाद
भवदीय,
(अपना नाम)
0 Comments