Invitation Letter for Dinner- प्रीति भोज के लिए निमंत्रण पत्र
प्रिय सुनील सागर जी,
सादर प्रणाम
आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि मेरे पुत्र मनीष का आईएएस परीक्षा में चयन हो गया है । उस के उपलक्ष्य में रविवार दिनांक_________ को रात्रि 9:00 बजे मेरे निवास स्थान पर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है
आशा है इस अवसर पर पधार कर आप हमें कृतार्थ करेंगे।
दर्शनाभिलाषी
अरविंद आनंद
अपना पता
Invitation Letter for Dinner-(नमूना निमंत्रण पत्र दो)
श्रीमान /श्रीमती विजय कुमार आई जी
के सम्मान में दिनांक 21 अप्रैल ______को
सांय 5:30 बजे आयोजित एक प्रीति भोज में
सम्मिलित होने के लिए श्रीमान /श्रीमती_________
को हार्दिक निमंत्रण है आशा है स्वीकार करके
अवश्य पधारने की कृपा करेंगे ।
समय :साईय काल 5:00 बजे
आयोजन स्थल-________
आपका अपना देवेंद्र शर्मा
(अपना पता)
Invitation Letter for Dinner in Hindi-(नमूना निमंत्रण पत्र 3)
देवेंद्र शर्मा तारीख __________को साईं काल 5:00 बजे होटल जनपद (पूरा पता)_____ में श्रीमान /श्रीमती ___________को श्रीमान /श्रीमती विजय कुमार आई जी के सम्मान में होने वाले प्रीतिभोज में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित करता है । आशा है आप पधार कर अनुग्रहित करेंगे
(अपना पता)
(कृपया स्वीकृति में से अवगत कराएं)
Letter for Dinner- नमूना निमंत्रण पत्र चार
उत्तर स्वीकृति में पत्र
प्रिय देवेंद्र शर्मा जी !
आपका निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ । श्रीमान /श्रीमती विजय कुमार के सम्मान में आयोजित प्रीतिभोज में आपने मुझे ना भुला कर जो मित्रता का परिचय दिया है उसके लिए मैं आपका कृतज्ञ हूं। इस शुभ अवसर पर सपत्नीक उपस्थित होकर मैं अवश्य आनंद लाभ करूंगा ।
तुम्हारा मित्र
भुवनेश रंजन
अपना पता
दिनांक
Invitation Letter for Dinner-नमूना निमंत्रण पत्र 5
उत्तर अस्वीकृति में पत्र
मित्रवर देवेंद्र जी !
श्रीमान /श्रीमती विजय कुमार जी आई जी के सम्मान में आयोजित प्रीतिभोज में मुझे बुलाकर आपने जो सहृदयता और मित्रता का परिचय दिया है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं । परंतु खेद है कि मैं माता जी की अस्वच्छता के कारण इस शुभ अवसर पर उपस्थित होने से वंचित रह रहा हूं । आशा है आप मुझे क्षमा करेंगे ।
तुम्हारा मित्र
भुवनेश्वर रंजन
अपना पता
दिनांक________
Letter For Sending Price List | मूल्य सूची भेजने के लिए व्यावसायिक पत्र
Hindi Essay on Female Foeticide a Curse – कन्या भ्रूण हत्या एक अभिशाप
निमंत्रण पत्र कैसे लिखे – गृह प्रवेश, नामकरण समारोह, उद्घाटन समारोह, प्रीतिभोज के लिए निमंत्रण पत्र
0 Comments