Letter For Sending Price List | मूल्य सूची भेजने के लिए व्यावसायिक पत्र

Business Letter For Sending Price List-मूल्य सूची भेजने के लिए पत्र

 

सौरभ इलेक्ट्रिकल्स

G-9, वाइट हाउस,

रिंग रोड, पश्चिम विहार,

नई दिल्ली 110063

दिनांक__________

 

दूरभाष

मोबाइल

पत्र संख्या 10/08 /19

 

सेवा में,

सर्वश्री बजाज इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड

दीनदयाल रोड,

मुंबई 400006

 

प्रिय महोदय,



हम विद्युत उपकरणों के थोक विक्रेता है । आने वाली ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए हम अधिक संख्या में बिजली के पंखे, कूलर और एग्जॉस्ट फैन खरीदना चाहते हैं ।

 

अतः आपसे निवेदन है कि पंखे, कूलर और एग्जॉस्ट फैन के नवीनतम मूल्य सूची शीघ्र भेजने का कष्ट करें और अपने व्यापारिक शर्तें भी लिखें ।

 

भवदीय,

निमित्त, सौरभ इलेक्ट्रिकल

सौरभ शर्मा

व्यवस्थापक

 

 

Business Letter For Sending Price List-मूल्य सूची भेजते हुए पूर्व पत्र का उत्तर

 

बजाज इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड

18-B, दीनदयाल रोड,

मुंबई 400006

दिनांक________

 

सेवा में,

सर्व श्री सौरभ इलेक्ट्रिकल्स,

G9, वाइट हाउस

रिंग रोड, पश्चिम विहार

नई दिल्ली 110063

 

प्रिय महोदय,



 

कल ही आपका पत्र मिला, धन्यवाद । हम आपके आदेश के अनुसार अपने मूल्य सूची प्रेषित कर रहे हैं । आप हमारे यहां बनाए जाने वाले पंखो, कूलरो और एग्जॉस्ट फैन के मूल्य अन्य स्थानों से सस्ते पाएंगे। इसलिए कार्यालय और बाजार में इनकी मांग भी अधिक है ।

 

हम उन्ही व्यापारियों को माल भेजते हैं जो कम से कम ₹10000 क्रय आदेश देते हैं । ऐसे थोक व्यापारियों को हम 20% की छूट देते हैं । माल भेजने वाले की पूरी जवाबदारी हमारी होगी ।

 

भावदीय

विकास अधिकारी

विक्रय – व्यवस्थापक

संलग्नः मूल्य सूची




Hindi Essay on Female Foeticide a Curse – कन्या भ्रूण हत्या एक अभिशाप

निमंत्रण पत्र कैसे लिखे – गृह प्रवेश, नामकरण समारोह, उद्घाटन समारोह, प्रीतिभोज के लिए निमंत्रण पत्र

Hindi Essay on Ram Navami | रामनवमी कब क्यों और कैसे मनाया जाता है |

Raksha-Bandhan Long Essay in Hindi- रक्षाबंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता है पूरी हिस्ट्री

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र- Congratulations Letter to a Friend on Passing First Class

Post a Comment

0 Comments