विवाह के लिए निमंत्रण पत्र- Invitation Letter For Marriage

Invitation Letter For Marriage- पुत्र के विवाह के लिए निमंत्रण पत्र

 

श्रीमान /श्रीमती जी की सेवा में सविनय निवेदन है कि परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से मेरे प्रिय पुत्र सुरेश खत्री का शुभ विवाह श्रीमान /श्रीमती हरीनाथ खत्री जी की सुपुत्री काव्य कुमारी से होना निश्चित हुआ है । विवाह के शुभ तारीख निश्चित __________ हुई है ।

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि आप शुभ अवसर पर बाल गोपाल सहित पधारकर विवाह की शोभा बढ़ाएं

दर्शनाभिलाषी

रामदास खत्री

278 एकता अपार्टमेंट

पश्चिम विहार

नई दिल्ली 110063




भाई के विवाह के लिए निमंत्रण पत्र- Invitation Letter For Brother’s Marriage

 

श्रीमान /श्रीमती परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा से मेरे कनिष्ठ भ्राता शिवनारायण का शुभ विवाह आगरा निवासी श्री राजाराम जी की सुपुत्री रेनू के साथ होना निश्चित हुआ है ।विवाह की शुभ तिथि बुधवार को निश्चित हुई है ।

आपसे सानूनय प्रार्थना है कि बच्चों सहित इस शुभ समारोह में भाग लेकर हमें अनुग्रहित करें ।

बारात _________को प्रातः काल बस द्वारा प्रस्थान करेगी ।

दर्शनाभिलाषी

रामदास खत्री

278 एकता अपार्टमेंट

पश्चिम विहार

नई दिल्ली 110063



बेटी के विवाह के लिए निमंत्रण पत्र- Invitation Letter For Daughter’s Marriage

 

श्री _______

चिरंजीव अनूप सिंह का शुभ विवाह बरेली निवासी श्री रूपनारायण जी की विदुषी कन्या शोभना के साथ तारीख__________  को होना निश्चित हुआ है।  इस शुभ अवसर पर आपसे निवेदन है की आप निमंत्रण पत्र पर छपे कार्यक्रम के अनुसार पधारकर समारोह की शोभा बढ़ाने  समारोह प्रदान प्रदान करे।

विनीत 

अर्जुन सिंह

दिनाक 

 

Read More

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  3. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  4. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र

 

Post a Comment

0 Comments