लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र | Letter for Intimation of Written Test and Interview

लिखित परीक्षा साक्षात्कार की सूचना- Letter for Intimation of Written Test and Interview

 

विभिन्न पदों के लिए आवेदकों को आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद कार्यालय द्वारा जांच इत्यादि की प्रक्रिया पूरी कर के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा अथवा इंटरव्यू के सूचना भेजी जाती है। यदि आवेदकों की संख्या अधिक नहीं होती है तो सामान्यतया चयन के लिए साक्षात्कार का ही ऑप्शन अपनाया जाता है। आवेदकों की अधिक संख्या होने पर पहले लिखित परीक्षा उसके पश्चात इंटरव्यू लिया जाता है। कहीं-कहीं लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों ही पद्धतियों का प्रयोग चयन हेतु किया जाता है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना के नमूने निम्नलिखित हैं।




(नमूना 1)

एक अनमोल वस्त्र भंडार

(आधुनिक परिधान एवं साड़ियों के निर्माता)

39 चांदनी चौक दिल्ली

 

दूरभाष________ ईमेल_____

क्रमांक ___साक्षात्कार /2012/15

 

विषय :- साक्षात्कार की सूचना (लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र)

 

प्रिय रवि तिवारी,

आपके दिनांक_____ के आवेदन पत्र के संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि आप दिनांक______ को दोपहर 12:00 बजे हमारे कार्यालय पर अपने शहर के दो प्रमुख व्यवसायियों से अपना परिचय संबंधी पत्र लेकर हमारे मुरादाबाद संभाग (शाखा) के लिए हमारे उत्पाद (साड़ियां) के विक्रय अभिकर्ता पद हेतु साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो।

रूपेश कुमार

अनमोल वस्त्र भंडार

दिल्ली।




कार्यालय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय देवास मध्य प्रदेश

 

क्रमांक____ साक्षात्कार/2012/134

देवास 2 फरवरी 2020

श्री अखिलेश त्रिपाठी

56 सेठी नगर

उज्जैन

 

विषय :- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की सूचना

 

आपके आवेदन पत्र दिनांक______ इतने के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि अंग्रेजी पद हेतु लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार निम्न सारणी के वर्णन अनुसार आयोजित किया गया है। आप अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण पत्रों की एक-एक सत्यापित फोटोकॉपी के साथ इस कार्यालय में उपस्थित हो। इसके लिए आपको कोई यात्रा शुल्क इत्यादि नहीं दिया जाएगा।

व्याख्याता अंग्रेजी पद लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार कार्यक्रम लिखित परीक्षा की तिथि 3 मार्च समय 10:00 से 12:00 बजे साक्षात्कार की तिथि 3 मार्च समय दोपहर 2:00 बजे

प्राचार्य

महाविद्यालय, देवास

जानकारी संबंधी पत्र

रघु किचन बरतन भंडार

बर्तनों की व्यापारिक

दूरभाष नंबर___

20 पटनी बाजार उज्जैन

दिनांक 2 अप्रैल 2020

क्रमांक 1289

सेवा में,

श्री गणेश बर्तन भंडार

माधव नगर

इंदौर

 

विषय :- श्री प्रदीप शर्मा के बारे में जानकारी (लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र)

 

प्रिय महोदय

हमारी फर्म में सेल्समैन पद के लिए श्री प्रदीप शर्मा ने आवेदन किया है। उनके आवेदन पत्र को देखने से पता हुआ है कि कुछ समय पहले उन्होंने आपकेफार्म में कार्य किया है। हमें अत्यंत प्रसन्नता होगी कि यदि आप उनकी कार्यकुशलता एवं विश्वसनीयता के बारे में हमें सूचित करेंगे। आपके द्वारा दी गई जानकारी को गोपनीय रखी जाएगी।

कष्ट के लिए क्षमा करें।

आपका

रघुनाथ सिंह रघु

किचन बरतन भंडार

 

Read More

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  3. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  4. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  5. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र

Post a Comment

0 Comments