कवि सम्मेलन में न पहुंचने पर मित्र को क्षमा याचना पत्र | A Letter of Apology to a Friend for Not Reaching the Kavi Sammelan
अपना पता
दिनांक
प्रिय मित्र
सिद्धांत
Subject :- Apology Letter Format to Friend
मुझे पता चला कि दिनांक_________ को कमानी ऑडिटोरियम में काव्य सम्मेलन होने वाला है । जिसमें तुम कविता का पाठ कर रहे हो ।लेकिन मैं तुम्हें कविता का पाठ करते नहीं देख पाऊंगा । इसका मुझे बेहद खेद है।
वास्तव में उस दिन मुझे अपने कार्यालय के कार्य से शहर के बाहर जाना पड़ रहा है । तुम्हें पता ही है कि कार्यालय के काम को मना नहीं किया जा सकता । अतः मुझे जाना ही पड़ेगा जिसकी वजह से मैं तुम्हारे कवि सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा ।
आशा करता हूं कि तुम मुझे क्षमा कर दोगे ।
तुम्हारा मित्र
अभिनंदन
- Opposite Words in Hindi – Vilom Shabd in Hindi
- Essay on The First Woman President of India:- Smt. Pratibha Devi Singh Patil
- पुत्र के जन्म पर मित्र को बधाई पत्र – Congratulations Letter to a Friend on the Birth of a Son
- उपन्यास प्रकाशित होने पर मित्र को बधाई पत्र – A Congratulation Letter to a Friend When the Novel is Published
- मित्र को बधाई पत्र के उत्तर में धन्यवाद पत्र – Thank You Letter in Reply to Congratulatory Letter to Friend
- पत्रिका के लिए रचना ना भेज पाने पर क्षमा याचना पत्र – Apology Letter for not Being able to Send the Composition to the Magazine
- Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
निर्यातकर्ता द्वारा ग्राहक को सूचना देने के लिए पत्र || Letter to the customer by the exporter
- Apology Letter Format to Friend in Hindi – कवि सम्मेलन में न पहुंचने पर मित्र को क्षमा याचना पत्र
- Letter Of Recommendation Format In Hindi | सिफारिशी पत्र (प्रशंसा पत्र) देकर किसी को मित्र के पास भेजना चाहिए
0 Comments