बहन के घर में चोरी हो जाने पर सहानुभूति पत्र - Sympathy Letter for Theft in Sister's House

बहन के घर में चोरी हो जाने पर सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter for Theft in Sister’s House

 

आपका पता
दिनांक

आदरणीय जीजा जी,

सादर नमस्ते,

आज दीदी का दुखद समाचार प्राप्त हुआ । चोरी का समाचार पढ़कर मैं ठगा सा रह गया । कई पलों तक में कुछ ना समझ पाया फिर जब मेरे दिमाग ने काम करना शुरू किया तब मैं आपको यह पत्र लिखने बैठ गया ।

जीजा जी आप मुझसे बड़े हैं इसलिए धैर्य और सहनशीलता की बात लिखना मेरी अनाधिकार चेष्टा होगी । परंतु यह तो सच है कि बीती बात पर समय नष्ट करना व्यर्थ है ।

इस आपत्ति काल में मै जिस लायक हूँ हर प्रकार से आपकी सेवा के लिए तैयार हूं । मैं कल रात की गाड़ी से चलकर परसो दिल्ली पहुंच रहा हूं । दीदी को मेरी ओर से धैर्य प्रदान करें ।

आपका अपना
कुमार

 

 

Read More

 

  1. मुकदमा हार जाने पर भाई को सहानुभूति पत्र – Sympathy Letter to Brother after Losing the Case
  2. निकटतम सम्बंधी की मृत्यु पर सहानूभूति पत्र – Letter of Consent on the Relative’s Death
  3. Use of Must in Hindi | English Grammar in Hindi | How to use Must
  4. Women Empowerment Essay in Hindi – महिला सशक्तिकरण पर निबंध

Post a Comment

0 Comments