Possessive Adjectives in Hindi | What is Possessive Adjectives | Possessive Adjectives Examples

Possessive Adjectives in Hindi | What is Possessive Adjectives | Possessive Adjectives

 

Possessive Adjectives Defination :- Posdessive Adjective का प्रयोग अधिकार (Possession) सम्बन्ध (Relation) या स्वामित्व (Ownership) का भव प्रकट कर्ने के लिये किया जता है । Possessive Adjectives निम्नलिखित है –



My – मेरा/मेरी
Our – हमारा/ हमारी/ हमलोगो का / हमलोगो की
Your – तुम्हारा, तुम्हारी, तुम लोगों का, आपका, आप की ,आप लोगों का
His – उसका, उसकी, (पुर्लिंग के लिये)
Her – उसका, उसकी, स्त्रीलिंग के लिये
Its – इसका, इसकी, उसका, उसकी, (नपुंसक लिंग के लिये)

 

तो इस प्रकार Possessive  Adjectives से अधिकार या सबंध का भाव वयक्त होता है। Now you very well know what is Possessive Pronoun. 


Possessive  Adjectives Examples – 1

 

यह मेरी गाय हैThis is my cow
यह इसकी पूंछ है This is its tail
भारत हमलोगो का देश हैIndia is Our countery
यह तुम्हारी जिम्मेदारी हैThis is your Responsiblity
यह तुम लोगो की गलती हैThis is you fault
यह उसकी अंगूठी हैThis is her Ring
यह उसकी कमीज हैThis is his shirt
यह उन लोगो का बगीचा हैThis is their garden
मेरी गाय काली हैMy Cow is Black
उन लोगो की गाय सुनदर हैTheir cows are beautiful
वे तुम्हारी पुस्तके हैThat is my books
तुम लोगो का ज्ञान सीमित थाYour knowledge was limited
उसकी आवाज सुरीली हैHer voice will be sweet
उसकी आवाज कर्कश हैHis voice will be harsh
यह मेज है और यह इसकी टांग हैThis is table and it is its leg

 

Practice

 

यह मेरी कलम है । यह तुम्हारी घड़ी है । ये उन लोगो की कमिजे है । हमलोगो का शहर साफ है । आपका भाई अनपढ़ है । मेरा भाई वकील है । उसकी मासिक आय बीस हजार रुपय है । तुम्हरे पिताजी डॉक्टर है । आप एक इमानदार आदमी है । हमलोगो का गाँव प्रगतिशील था । उसके पिताजी बूढे है पर वो स्वश्थ्य होगे । तुम लोग किसान हो ।

 

अपना , अपनी, अपने का अनुवाद कैसे करे ?

 

हिन्दी वाक्यो मे Noun या Pronoun के साथ अपना, अपने, अपनी इत्यादी शब्द प्रयोग किये जताए है । जैसे – मैं अपने स्वर्ग मे हूँ । तुम अपने बगीचे मे ही । वह अपनी कार मे है,  इत्यादी । एसे वाक्यो मे अपना, अपनी, अपने का अनुवाद Possessive के द्वारा बनाया जता है । जैसे – 

 

मैं I- के लिये My 

तुम, तुमलोग, आप, आपलोग You – के लिये Our

वह He – के लिये His

वह She – के लिये Her

वे, वे लोग – के लिये Their

मोहन – के लिये His

राधा – के लिये Her

लोग – के लिये Their

 

Possessive  Adjectives Examples -2

 

मैं अपने कमरे मे हूँ – I am in my room

हम लोग apne कमरे मे है – we are in our room

तुम अपने क्लास मे हो – you are in your room

वह अपने बगीचे मे है –  He is in his garden

लोग अपनी गाड़ियो मे है – People are in their cars

राम अपनी जीप मे है – Ram is in his jeep

सीता अपनी छत पे है – Seeta is on her roof

 

Possessive  Adjectives Examples – 3

 

खिलाड़ी अपने मैदान में है।  किसान अपने खेत में है। Mohan aur Sohan Apne bagiche mein hai। पुजारी अपने मन्दिरो मे है । बच्चे पने शयन कक्ष मे होन्गे । साधू लोग अपनी कुटिया मे होन्गे । वे लोग अपनी जीप मे होन्गे । काम काजी महिलाए अपने कार्यालय मे है ।

 

Own का प्रयोग

 

कभी कभी my, our  his, their इत्यादि ADJECTIVES के साथ Own (अपना) का प्रयोग किया जता है । इस Own शब्द से my, our, his, their इत्यादि  Adjectives का Exalression Forceful हो जता है, जैसे – 

 

यह उसका अपना कंप्यूटर है – This is his own computer

(यहाँ उसका तथा अपना दोनो का प्रयोग हुआ है और अपना के लिये own का प्रयोग हुआ है । own शब्द के प्रयोग से प्रयुक्त Adjective his का Expression Forceful हो गया है । 

लेकिन ‘यह उसका कंप्यूटर है’ का अनुवाद This is his computer होगा । निचे डियर गये Examples को समझकर अप्ना Concept Clear करे ।

 

  1. यह मेरा अपना घर है – This is my own house
  2. यह मेरा अपना घर है – This is my own house 
  3. भारत हमारा अपना देश है – India is our own country
  4. यह तुम्हारी अपनी किताब है – It’s your own book
  5. भारत हमारा अपना देश है – India is our own country
  6. यह मोहन की अपनी कार है – This is Mohan’s own car
  7. वह उसकी अपनी जमीन थी – It was his own land
  8. यह मेरा अपना विचार है – This is my own idea
  9. यह उन लोगो का अपना फैसला है – It’s their own decision
  10. उसकी अपनी गाडी खराब है – His own car is out of order

 

Note- Own का प्रयोग Possessive के साथ ही होगा अलग नही।

 

Possessive  Adjectives Examples -4

 

यह मेरा अपना खेत है । वह उसकी अपनी पुश्तक है । वह राम का अपना गाव है । ये तुम्हारी अपनी गाडिया है । उन लोगो की अपनी गाडिया है । मेरा अपना देश महान है । शिवम की अपनी पुस्तक बहुत कीमती है । उसका अपना मकान बहुत बडा है । वह उसकी अपनी मर्जी थी । यह रहीं की अपनी गलती है । मेरा अपना तालाब जल से भरा हुआ है । अंकित की अपनी पुस्तक बहुत लाभदायक है ।

 

 

Negative/ Interrogative / Negetive-Interogative Sentences

 

  • मेरा पडोसी कलाकार नही है – My neighbour is not an artist
  • यह मेरी गाय नही है – This is not my Cow
  • वह मेरी अपनी जमीन है – That is not my own piece of land
  • क्या हमारा देश गरीब होगा – Will our countrey be poor
  • क्या उसका पति मेरा मित्र है –  Is her husband my friend
  • तुम्हारे दोस्त किसान नही थे – your freind were not farmer
  • क्या तुमलोगो के घोड़े तेज नही है –  Are your horses not fast
  • क्या उसका अपना मकान नया नही था – Was his own house not new 

 

Practice Sentences – Possessive  Adjectives Examples – 5

 

उसका भाई ईमानदार और नेक नहीं है । उसका ज्ञान सीमित नहीं था । उसकी आवाज सुरीली नहीं होगी । मेरा अपना मकान छोटा नहीं है । तुम्हारा अपना नौकर धोखेबाज नहीं है । क्या उसका अपना भाई चोर है । क्या वे लोग मेरे दोस्त नहीं होंगे । क्या आपकी अपनी पुस्तक लाभदायक नहीं है । क्या अशोक उसका पति नहीं है । क्या हमारे छात्र अनुशासित है । क्या हमारा अपना देश धनवान नहीं होगा । क्या उसके गहने कीमती है । क्या भारत और चीन की अपनी-अपनी समस्याएं हैं । क्या यह आपका अपना कथन नहीं है । क्या उन लोगों के कमरे साफ नहीं थे । क्या उन लोगों की अपनी पुस्तकें बेकार है ।

 

Translate in Hindi – Possessive  Adjectives Examples – 6

 

Your relative is not an officer. My father is not an officer. This is not my own fault. Will our team be victories. Is his brother our boss. Are Rohit and Pratik your own brother. Are your dogs not faithful. Was our oen team not victorious. Were their tickets not genuine. Shall my son be a doctor.

 

Read More:-

 

 

Post a Comment

0 Comments