Possessive Pronouns in Hindi | Possessive Pronouns Examples in Hindi

Possessive Pronouns in Hindi | Possessive Pronouns Examples in Hindi

 

  1. Possessive Pronouns Examples:- Mine, Ours, Yours, His, Hers, and Theirs Possessive Ponouns है । इनका प्रयोग Noun के बदले होता है । इनके साथ Noun जुड़े नही होते ।
  2. My. Our, Your, His, Her तथा their Poseessive Adjectives है । इनका प्रयोग हमेशा noun के पहले होता है ।

नीचे दिये गये  sentence के साथ अपना concept clear करे ।

 

This is mine bag . (×)

This bag is Mine ( Right)

That is your pen (×)

That pen is yours (Right)

These are their books (×)

These books are theirs (Right)

नीचे दिये गये टेबल को ध्यान से समझे

 

Personal PronounsPossessive AdjectivesPossessive Pronouns
IMyMine
WeOurOurs
YouYourYours
HeHisHis
SheHerHers
TheyTheirTheirs
ItIts×

Possessive Pronouns Examples – 1




राम की गाय काली है लेकिन मेरी गाय सफेद है ।

Ram’s cow is black but mine is white.

यहा Mine का प्रयोग My cow के लिये हुआ है ।

उसकी कलम यो मेज पर सुरक्षित है , लेकिन तुम्हारी कलम गायब है ।

His pen is safe on the table but yours is missing.

यहा Yours का प्रयोग Your pen के लिये हुआ है ।

ऊपर दिये गये examples से यह पूरी तरह से स्पष्ट है की Poseessive Pronouns का प्रयोग नाऊण के बदले मे होता है ।

Possessive Pronouns Examples – 2

 

यह मेरा थैला है – This bag is mine.

वह उसका है – That is his

यह उसका है – This is hers.

वह विद्यालय उन लोगो का होगा – That school will be theirs.

यह गाय तुम लोगो की है – This cow is yours.

यह घड़ी उसकी है – This watch is hers.

ये कमरे आपलोगो के थे – These rooms were yours.

यह मकान उसका होगा – That house will be his.




Practice करे – Possessive Pronouns Examples -3

 

यह गाव तुम्हरा है । ये बच्चे उनलोगो के है । यह कुत्ते हमलोगो के है । वह कार उसकी है । यह छूरी मेरी है । वे किताबे मेरी है । वो खेत आपलोगो का है । वे अन्गूर तुम्हारे होन्गे । ये गाडिया उनलोगो की होगी ।

Possessive Pronouns Examples – 4

 

√ यह घर मेरा है और वह तुम्हरा है

This house is mine and that is yours.

√ यह किताब उसकी थी और बह किताब मेरी थी ।

This book was his and that was mine.

√ ये गाये तुम्हारी होगी जबकी जबकि गाये उसकी होगी ।

These cows will be yours whereas those will be his.

√ राम का घोडा तेज है जबकि हमलोगो का सुस्त है ।

Ram’s horse is fast but ours is dull.

√ उसका गाव बहुत बडा है पर तुम्हरा गाव बहुत छोटा है ।

His village is very big whereas yours is very small .

√ यह खेत मेरा होगा और वह खेत तुम्हारा होगा ।

This field will be mine and that will be yours.

Exercise Translate this – Possessive Pronouns Examples- 5

 

मेरी कलम लाल है पर तुम्हारी नीली है । सोहन का भाई अभियंता है जबकि उसका भाई प्रबंधक है । उनलोगो के विचार अच्छे है जबकि तुम्हारे विचार बुरे है । आपकी सेहत खराब है लेकिन उसकी सेहत अच्छी है । ये जूते मेरे थे पर वे उनलोगो के थे । मेरा भाई नेता बनेगा जबकि उसका भाई चपरासी बनेगा । उसके भाई किसान थे जबकि मेरे भाई व्यापारी थे ।

Negative/ Interrogative / Negative-Interrogative Sentences

 




यह कलम तुम्हारी नही थी – this pen was not yours?

क्या यह छूरी तुम्हारी है – is this knife is yours?

क्या यह फल उसके होगे – Will these fruits be his?

वह कमीज उसकी नही होगी -This shirt will not be his?

क्या यह मकान आपका नही है – is this house not yours?

यह किताब मेरी नही है – This book is not mine.

क्या वे पेड उनलोगो के नही थे – were these trees not theirs?

क्या ये गाये मेरी नही होंगी –  will those cows will not be mine?

वे केले उनलोगो के नही है – those bananas are not their?

क्या यह तुम्हारा बगीचा है और वह उसका है – is this garden yours and that is his?

क्या तुम्हारे पैसे जेब मे थे और हमारे पैसे थैले मे थे – was your money in the pocket and ours was in the bag?




Translate – 1

 

यह कमरे मेरे नहीं है । वह छोरियां तुम्हारी नहीं थी । यह घर आपका नहीं होगा । यह मिठाईयां हम लोगों की नहीं थी । वह बिछावन की चादर उसकी नहीं होंगी । क्या यह गाय आपकी है । क्या वह मकान उन लोगों का था । क्या यह फ्लैट मेरा होगा । क्या यह खेत तुम्हारा था । क्या यह गाड़ियां उन लोगों की होगी । क्या यह अंगूठी उसकी नहीं है । क्या वह तेल आपका नहीं था । क्या यह पत्रिकाएं मेरी नहीं थी । क्या राम का भाई अभियंता था और उसका भाई टंकण था । क्या यह पुस्तकें आप की थी और वे पुस्तके उनकी थी । क्या मोहन की छूरी तेज होगी जबकि हम लोगों की छूरियां तेज नहीं होंगी । क्या राम का कमरा खाली है जबकि श्याम का कमरा व्यस्त है । क्या तुम्हारा घर साफ था जबकि उसका घर गंदा था । क्या उनकी जमीन उपजाऊ थी जबकि मेरी जमीन अनउपजाऊ थी । क्या मेरा घोड़ा तेज था जबकि उसका घोड़ा सुस्त था ।

Translate – 2

 

भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसके निवासी सत्यवादी और उदार है । नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं और देश की सेवा करना उनका दायित्व है । हम लोग विद्यार्थी हैं और पढ़ना हमारा कर्तव्य है । मैं अपने परिवार का मुखिया हूं और यह मेरा अपना निर्णय है । वे लोग यूरोपियन है और यह उनका अपना रिवाज है । तुम्हारा गांव बहुत बड़ा है जबकि मेरा गांव बहुत छोटा है । जापान एक उद्योग प्रधान देश है और उसके निवासी मेहनती हैं । भारत धर्मनिरपेक्ष देश है जबकि पाकिस्तान धर्म सापेक्ष देश है । मेरे पिताजी किसान है और कृषि कार्य उनका धर्म है । मेरी जमीन सिंचित है जबकि आप की जमीन असिंचित है ।

Read More:-

 

Post a Comment

0 Comments