What is Samas and Its Type in Hindi | समास किसे कहते है यह कितने प्रकार के होते है

What is Samas and Its Type in Hindi | समास किसे कहते है यह कितने प्रकार के होते है

 

समास (Compounds) किसे कहते है :- What is Samas :- समास का अर्थ है संक्षिप्तीकरण। जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर एक नया शब्द या छोटा शब्द बनता है उसे समास बनता है। 

 

समास (कंपाउंड्स) का शाब्दिक अर्थ है- संक्षेप । नीचे लिखे वाक्यों को देखें

 

राजा का राजकुमार सख्त बीमार था ।

राजकुमार बीमार था ।

 

उपयुक्त वाक्यों में हम देख रहे हैं कि राजा का राजकुमार का संक्षिप्त रूप राजकुमार हो गया है । अर्थात दो या अधिक  शब्दों का अपने विभक्ति चिन्ह अथवा अन्य प्रयोग को छोड़कर आपस में मिल जाना ही समास कहलाता है ।

 

You May Know :- Opposite Words in Hindi – Vilom Shabd in Hindi

 

तात्पर्य यह है कि समास में कम से कम 2 पदों का योग होता है  । जब वे दो या अनेक पद एक हो जाते हैं तब समास होता है ।

 

समास होने से पहले पदों के रूप को (बिखरे रूप) समास विग्रह और समास होने के बाद बने संक्षिप्त रूप को ‘समस्त पद’ या ‘समासिक पद’ कहा जाता है । ऊपर दिए गए उदाहरण में ‘राजा का राजकुमार’ समास विग्रह और ‘राजकुमार’ को हम समस्त पद कहेंगे ।

 

समास के मुख्यता चार प्रकार होते हैं और इन प्रकारों के भी कई उपभेद हुआ करते हैं ।

 

  1. अव्ययी भाव समास
  2. तत्पुरुष समास

 

    (2.1) व्याधि करण तत्पुरुष (Adverbial compound) – इसके 6 भेद है जो इस प्रकार है: – 

 

        (a) कर्म तत्पुरुष

        (b) करण तत्पुरुष

        (c) संप्रदान तत्पुरुष

        (d) अपादान तत्पुरुष

        (e) संबंध तत्पुरुष

        (f) अधिकरण तत्पुरुष

 

   (2.2) समाधि करण तत्पुरुष (Determinative compound) – इसके 8 भेद है जो इस प्रकार है :-

     

       (a) कर्मधारय

       (b) दिगु

       (c) नञ

       (d) मध्यमपदलोपी

       (e) प्रादी

       (f) उपपद

       (g) अलुक्

        (h) मयूरव्यंसकादि

 

  1. बहुव्रीहि समास (Attributive compound) – इसके चार भेद हैं जो इस प्रकार है

 

  1. समानाधिकरण
  2. व्याधि करण
  3. तुल्य योग
  4. व्यातिहार 

 

  1. द्वंद समास (Copulative compound) के तीन भेद हैं जो इस प्रकार है

 

  1. इतरेतर
  2. वैकल्पिक
  3. समाहार

 

Read More

 

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  3. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  4. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  5. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  6. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  7. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts 
  8. Complaint Against Postman

Post a Comment

0 Comments