Informal Letter in Hindi - पिता जी को पत्र कि आपके विद्यालय का वार्षिकोत्सव किस प्रकार मनाया गया।

Informal Letter in Hindi – अपने पिता जी को पत्र लिखकर बताइए कि आपके विद्यालय का वार्षिकोत्सव किस प्रकार मनाया गया।

अथवा

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पुरस्कार-प्राप्ति की प्रसन्नता का वर्णन करते हुए अपने पिता जी को एक पत्र लिखिए। Informal Letter in Hindi

 

परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक 15 मार्च, 20XX
पूज्य पिता जी

 

सादर चरण स्पर्श

 

आपका कुशल-पत्र यथासमय प्राप्त हो गया था। कार्य की व्यस्तता के कारण पत्रोत्तर में विलंब के लिए क्षमा-प्रार्थी हूँ। वस्तुतः पिछले एक माह से हम विद्यालय के वार्षिकोत्सव की तैयारी में लगे हुए थे। कल ही यह वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया था, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है :-

 

गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस अवसर पर माननीय शिक्षा निदेशक तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

 

सरस्वती वंदना के साथ वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात् प्रधानाचार्य ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए वर्ष की उपलब्धियों का उल्लेख किया। तदंनतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अंतर्गत लोक-नृत्य, लोक-गीत, मूक अभिनय तथा एकांकी नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। एकांकी नाटक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का सबसे प्रमुख आकर्षण था। अधिकार का रक्षक नामक इस एकांकी के प्रमुख पात्र सेठ घनश्याम दास का अभिनय मैंने ही किया, जिसको दर्शकों ने बहुत सराहा। इस अवसर पर कला-प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी में नन्हे-मुन्ने कलाकारों के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया था।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा निदेशक ने विद्यालय की गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों में पारितोषिक वितरित किया। मुझे भी इस अवसर पर दो पुरस्कार मिले। मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा सर्वश्रेष्ठ वक्ता होने का पुरस्कार मिला। यह सब आपके आशीर्वाद तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। मुख्य अतिथि ने मेरे अभिनय की भी सराहना की तथा मेरी पीठ थपथपाई।


अंत में, मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों को रचनात्मक कार्यों में जुट जाने की प्रेरणा भी दी। प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिए जाने के बाद समारोह का समापन हो गया। शेष सब कुशल है। मेरे मित्र भी आपको प्रणाम कहते हैं।


आपका पुत्र
क०ख०ग०

 

Informal Letter in Hindi/English 

Write a letter to your father and explain how the annual festival of your school was celebrated.

Or

Write a letter to your father, describing the joy of receiving the award at the school’s annual festival.

 

 

Examination hall
new Delhi
Date 15 March 20XX
Revered father

 

Touching feet with Respect

 

Your letter of credit was received in due course. I apologize for the delay in post letter due to work busyness. Virtually For the past one month we were engaged in preparing for the school’s annual festival. This annual festival was held yesterday Was, whose brief description is as follows: –

 

Like previous years, the school was also decorated like a bride this year. On this occasion, Honorable Director of Education and Many dignitaries were present.

 

The program of the annual festival began with Saraswati Vandana. After this, the Principal gave a warm welcome to the guests. While mentioning the achievements of the year. Later cultural programs were presented. This includes folk dances, Folk songs, silent performances and unicorn dramas were presented. Ekanki drama is the most important of cultural programs Was the attraction.

 

I acted as Seth Ghanshyam Das, the main character of this unit named Guard of Rights, The audience was highly appreciated. An art exhibition was also organized on this occasion. Youngest artists in this exhibition
Pictures of were also displayed.


After the cultural program, the Chief Guest, Honorable Director of Education, among the students participating in the activities of the school Prize distributed. I also received two awards on this occasion. I need to be the best actor and best speaker Got the award. All this is the result of your blessings and guidance of the gurus. The chief guest also performed me Appreciated and patted me.


In the end, the chief guest praised the progress of the school and gave inspiration to the students to get involved in creative works. Also given. The ceremony ended after the Principal thanked all the guests.
The rest is efficient. My friends also call you Pranam.


Your son

 

Read More

 

  1. अनुप्रास अलंकार की परिभाषा | अनुप्रास अलंकार क्या है
  2. उपसर्ग की परिभाषा और इसके प्रकार बताये
  3. द्वंद समास की परिभाषा और उदहारण
  4. List of Anekarthi Shabd in Hindi – अनेकार्थी शब्द की लिस्ट | Hindi Vyakaran
  5. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  6. A Letter to the SHO about Your Missing Brother
  7. Write a letter to The Police Commissioner Complaint Against the Negligence of Police
  8. A Letter to the SHO about Your Missing Brother
  9. Possessive Adjectives in Hindi | What is Possessive Adjectives | Possessive  Adjectives Examples
  10. Write a Letter to The Postmaster Complaining Against the Postman of Your Area
  11. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  12. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  13. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  14. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  15. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  16. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts

Post a Comment

0 Comments