Letter to your father, who is away from home giving him all the home news
114-B, Panchsheel Marg,
Udaipur
May 15, 2012
My dear father,
I have just received your letter. We all are glad to know that you are quite well. You will be glad to know that dear Manu has passed his BSc Examination in first division.
Sangeeta Didi has been blessed with a son. Both, the mother and the baby, are quite well. Bobby has been ill since you left for Mumbai. He is under the treatment of Dr RP Gupta, who says that he will recover soon. So, there is no cause for anxiety. Kindly write to us when you are coming back home. We all are looking forward to your return.
Your loving son,
Utsav
अपने पिता को पत्र, जो घर से दूर है उसे सभी घर समाचार दे रहा है
114-बी, पंचशील मार्ग,
उदयपुर
15 मई 2012
मेरे प्यारे पिता,
मुझे अभी तुम्हारा पत्र मिला है। हम सभी को यह जानकर खुशी हुई कि आप काफी अच्छे हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि प्रिय मनु ने अपनी बीएससी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
संगीता दीदी को एक बीटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों काफी अच्छे हैं। जब से आप मुंबई के लिए रवाना हुए हैं बॉबी बीमार हैं। वह डॉ. आरपी गुप्ता से इलाज करवा रहा है, जो कहता है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। तो, चिंता का कोई कारण नहीं है। हमें पत्र जरूर लिखें जब भी आप घर वापस आ रहे हैं। हम सब आपकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
आपका प्यारा बेटा,
उत्सव
Read more
0 Comments